scriptगूगल का वीडियो कॉलिंग एप Duo हुआ लॉन्च, मैसेजिंग एप Allo जल्द होगा लॉन्च | video calling app of google Duo launched | Patrika News
टेक्नोलॉजी

गूगल का वीडियो कॉलिंग एप Duo हुआ लॉन्च, मैसेजिंग एप Allo जल्द होगा लॉन्च

गूगल ने कुछ समय पहले वीडियो कॉलिंग एप Duo और मैसेजिंग एप Allo पेश किया था। दोनों ही एप प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध थे। अब कंपनी ने इन दोनों ही एप्स को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है।

सतनाAug 20, 2016 / 04:49 pm

google video calling app

google video calling app

गूगल ने कुछ समय पहले वीडियो कॉलिंग एप Duo और मैसेजिंग एप Allo पेश किया था। दोनों ही एप प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध थे। अब कंपनी ने इन दोनों ही एप्स को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है।

गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर Duo एप कुछ क्षेत्रों में लिए उपलब्ध करा दी गई है और जल्द ही इसे दुनियाभर में उपलब्ध कराया जाएगा।



गूगल ने इन दोनों ही एप्स को भारतीय यूजर्स और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर तैयार किया है। माना जा रहा है कि Duo एप FaceTime और Skype को कड़ी टक्कर दे सकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Duo के जरिए की जाने वाली सभी वीडियो कॉल्स के लिए गूगल ने एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा उपलब्ध करायी है।

 इस एप के जरिए आप बिना किसी अकाउंट के सिर्फ अपने नंबर से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर अमित फुले ने कहा है कि वो इस एप के जरिए वीडियो कॉलिंग को आसान बनाना चाहते हैं।


Duo को इस तरह बनाया गया है कि वो वीडियो कॉल के दौरान दूसरे एप्स के मुकाबले ज्यादा जल्दी कनेक्ट होगा। वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी पूरी तरह से नेटवर्क पर निर्भर होगी। इसके साथ ही Duo बिना कॉल को डिस्कनेक्ट किए वाइ-फाइ और फोन डाटा के बीच में अदला-बदली कर सकता है, जिससे कॉल नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते डिस्कनेक्ट न हो पाए।

Home / Technology / गूगल का वीडियो कॉलिंग एप Duo हुआ लॉन्च, मैसेजिंग एप Allo जल्द होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो