scriptव्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड एप में जोड़ा कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर | whats app add call back & voice mail feature | Patrika News
टेक्नोलॉजी

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड एप में जोड़ा कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड एप के नए वर्जन वी2.16.189 में कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर जोड़ा है। यूजर्स व्हाट्सएप के गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में साइन इन कर इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे करें ये फीचर इस्तेमाल?

उदयपुरJul 21, 2016 / 08:10 pm

Ambuj Shukla

whatsapp

whatsapp

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड एप के नए वर्जन वी2.16.189 में कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर जोड़ा है। यूजर्स व्हाट्सएप के गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में साइन इन कर इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे करें ये फीचर इस्तेमाल?

इसके लिए यूजर को गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट बिल्ड को डाउनलोड करना होगा। जब आपके फोन में एंड्रायड वी2.16.189 वर्जन डाउनलोड हो जाए तब आप किसी भी व्यक्ति (जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है) को व्हाट्सएप कॉल कीजिए। 

अगर वो व्यक्ति कॉल को काट देता है या फिर उठाता नहीं है तो आपको अपने फोन पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें कैंसिल, कॉलबैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज का ऑप्शन दिया गया होगा। जब आप इसमें से कैंसिल का चुनाव करेंगे तो आपकी स्क्रीन बंद हो जाएगी। 

कॉलबैक पर टैप करते ही एक बार फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया जाएगा। तो वॉयसमेल का चुनाव करने पर आप जो भी मैसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे भेज सकते हैं जो उस व्यक्ति को उसकी चैट वॉल पर दिखाई देगी। आम लोगों के लिए यह दोनों फीचर्स कब तक लांच किया जाएगा इसकी जानकारी व्हाट्सएप ने अभी नहीं दी है। ये फिलहाल लेटेस्ट बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है।

Home / Technology / व्हाट्सएप ने अपने एंड्रायड एप में जोड़ा कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो