scriptXiaomi Mi 6 से जुड़ी ताजा जानकारी आई सामने, जानें क्या है खास बात | xiaomi mi 6 mi 6 plus latest information price leaks can be launched on 11 april | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Xiaomi Mi 6 से जुड़ी ताजा जानकारी आई सामने, जानें क्या है खास बात

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में Sony IMX400 रीयर सेंसर वाला 19 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग अल्ट्रा-पिक्सल कैमरा दिया जाएगा।

बालाघाटMar 27, 2017 / 01:16 pm

पुनीत कुमार

Xiaomi Mi 6

Xiaomi Mi 6

आगामी 11 अप्रैल को चीन की प्रमुख तकनीकी कंपनी Xiaomi एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस दौरान अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6 और Mi 6 Plus को लॉन्च कर सकती है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोनों को तीन रैम और इंटर्नल स्टोरेज वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। जहां Xiaomi Mi 6 को 4GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। जिसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपए भारतीय मुद्रा के अनुसार हो सकता है। तो वहीं 4+64GB वर्जन की कीमत 2 हजार 299 युआन (लगभग 21 हजार 800 रुपए) और 6+128त्रक्च वर्जन की कीमत 2 हजार 699 युआन (करीब 25 हजार 600 रुपए) रखी जा सकती है। 
इसके साथ ही Xiaomi Mi 6 Plus को 4+64GB वाले बेसिक वर्जन में लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है। जिसकी कीमत 2 हजार 599 युआन (लगभग 25 हजार 600 रुपए), 6+128GB वर्जन की 2 हजार 999 युआन (करीब 28 हजार 500 रुपए) जबकि 8+256GB वर्जन की कीमत 3,499 युआन (करीब 33,200 रुपये) रखी जाएगी। 
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Xiaomi Mi 6 में 5.15 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। 2.45 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस यह फोन तीन मेमोरी विकल्पों में आएगा। एंड्रॉयड के नवीनतम 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से सलैस इस फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की हो सकती है। 
फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में Sony IMX400 रीयर सेंसर वाला 19 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग अल्ट्रा-पिक्सल कैमरा दिया जाएगा। वहीं, Xiaomi Mi 6 Plus में कंपनी 5.7 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दे सकती है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस इस फोन में स्टोरेज के 3 शामिल विकल्प होंगे।

Home / Technology / Xiaomi Mi 6 से जुड़ी ताजा जानकारी आई सामने, जानें क्या है खास बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो