scriptMWC 2017 : ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – खासियतें | zte 5g smartphone launched at mwc 2017 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

MWC 2017 : ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – खासियतें

कंपनी के मुताबिक ZTE का यह गिगाबाइट स्मार्टफोन है जिसमें 1GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड है।

बाड़मेरFeb 27, 2017 / 05:58 pm

पुनीत कुमार

zte

zte

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी ZTE ने स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित MWC 2017 में दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। गिगाबाइट फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सुपर स्पीड वाले 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि फिलहाल 5जी नेटवर्क 2020 तक आने की संभावना है।
कंपनी के मुताबिक ZTE का यह गिगाबाइट स्मार्टफोन है जिसमें 1GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड है। यह 4G की पहली जनरेशन से 10 गुना तेज है। ऐसे में इस स्पीड से एक पूरी मूवी महज एक सेकेंड में डाउनलोड की जा सकती है।
दुनियाभर की टेक कंपनियां 5G नेटवर्क सपोर्ट वाले स्मार्टफोन बनाने की ओर अग्रसर है। यह तकनीक आने के बाद TV को फोन पर ही डायरेक्ट लाइव किया जा सकेगा। साउथ कोरियन कैरियर KT Corp का लक्ष्य विंटर ओलंपिक 2018 के दौरान 5G सर्विस का ट्रायल करना है। हालांकि 5G नेटवर्क तकनीक का बड़े स्तर पर कमर्शियल विस्तार 2020 तक ही संभव हो सकेगा।

Home / Technology / MWC 2017 : ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – खासियतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो