scriptछोटी जगह और थोड़े खर्च में ऐसे बनाएं घर में ग्रीन कॉर्नर | Make a green corner in the house in such a small space and little cost | Patrika News
Lifestyle News

छोटी जगह और थोड़े खर्च में ऐसे बनाएं घर में ग्रीन कॉर्नर

पौधे न केवल शुद्ध वातावरण देते हैं, बल्कि टीवी, मोबाइल, माइक्रोवेव आदि से निकलने वाले रेडिएशन को भी एब्जॉर्ब करते हैं

Sep 16, 2021 / 12:03 am

pushpesh

छोटी जगह और थोड़े खर्च में ऐसे बनाएं घर में ग्रीन कॉर्नर

छोटी जगह और थोड़े खर्च में ऐसे बनाएं घर में ग्रीन कॉर्नर

महामारी के बाद घरों में ही हरियाली और औषधीय पौधे लगाने का चलन बढ़ गया। थोड़ी जगह और सीमित संसाधनों में आप भी घर में अपना बगीचा लगा सकते हैं।

ग्रीन कॉर्नर : थोड़ी जगह में हरियाली
घर के खाली हिस्से में ऐसे पौधे लगाएं, जो ऑक्सीजन उत्सर्जक होने के साथ ही वातावरण को शुद्ध रखने में मददगार हैं, जैसे मॉन्स्टेरा, एग्लोनेमा, गोल्डन पोथोस, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, कोलेस, एरिका पाम आदि।
कैसे करें देखभाल
घर के अंदर पौधे लगाने के लिए पिडलाइट, कोकोपीट, गार्डन सोइल और चारकोल को बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी तैयार करें, फिर इसमें पौधे लगा सकते हैं। ये मिट्टी हल्की होने के साथ ही भुरभुरी रहती है, जिससे निराई की जरूरत नहीं होती।
रेडिएशन से भी बचे रहेंगे
ये पौधे न केवल शुद्ध वातावरण देते हैं, बल्कि टीवी, मोबाइल, माइक्रोवेव आदि से निकलने वाले रेडिएशन को भी एब्जॉर्ब करते हैं। ये गंदगी को भी घर में आने से रोकते हैं। इसके अलावा इस मिनी बगीचे को देखने से मन को सुकून मिलेगा।
-साक्षी भारद्वाज, संस्थापक, जंगलवास-भोपाल (मध्यप्रदेश)

Home / Lifestyle News / छोटी जगह और थोड़े खर्च में ऐसे बनाएं घर में ग्रीन कॉर्नर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो