scriptआसान टिप्स: बन जाएगा आशियाना स्किन-फ्रैंडली | Skin-Friendly Cleaning Tips | Patrika News
Uncategorized

आसान टिप्स: बन जाएगा आशियाना स्किन-फ्रैंडली

अगर आपकी स्किन पर बार-बार एलर्जी हो जाती है या रैशेज, खुजली आदि की
समस्या होती है तो समझ लें कि आपका घर स्किन-फ्रैंडली नहीं है। ऐसे में
आपको घर के सभी हिस्सों पर खास ध्यान देना चाहिए –

Jan 25, 2016 / 04:42 pm

sangita chaturvedi


अगर आपकी स्किन पर बार-बार एलर्जी हो जाती है या रैशेज, खुजली आदि की समस्या होती है तो समझ लें कि आपका घर स्किन-फ्रैंडली नहीं है। ऐसे में आपको घर के सभी हिस्सों पर खास ध्यान देना चाहिए –


क्लीनिंग सोल्यूशंस त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ब्लीच सबसे नुकसानदायक है। इनके बदले पानी में मिलाकर बेकिंग सोडा या सिरके का इस्तेमाल करें। साफ-सफाई करते हुए खिड़कियां खुली रखें।

बच्चों का कमरा
बच्चों के सॉफ्ट टॉय गर्म पानी से समय-समय पर धोते रहें।


clean home


बाथरूम

यहां हवा की आवाजाही की सही व्यवस्था रखें और तौलिया वगैरह धूप में सुखाएं। त्वचा संबंधी समस्या हो तो विशेषज्ञ की सलाह से ही बॉडी वॉश और शैंपू का प्रयोग करें।


home clean


चादर और तकिए
चादर और तकिए के कवर को नियमित धोएं। पानी में निचोड़े गए कपड़े से फर्नीचर और टीवी को पोंछें। कालीन छोटे-छोटे जीवों का अड्डा बन सकता है इसे हाई सक्शन वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।

पालतू जानवर

चर्मरोगों से परेशान लोगों को पालतू जानवर नहीं पालने चाहिए। इनके बालों में छिपे डस्ट माइट्स एग्जिमा को बढ़ा देते हैं। फिर भी अगर पालतू जानवर रखते हैं तो उन्हें अपने बेडरूम से दूर रखें।

Home / Uncategorized / आसान टिप्स: बन जाएगा आशियाना स्किन-फ्रैंडली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो