scriptअपनाए सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर ताकि दुनिया हो जाए आपकी दीवानी | To make people follow you, adopt self styling factors | Patrika News
Uncategorized

अपनाए सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर ताकि दुनिया हो जाए आपकी दीवानी

फैशन के इस दौर में अपनाए सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर ताकि दुनिया हो जाए आपकी दीवानी

Aug 13, 2015 / 12:48 am

भूप सिंह

Latest Styles

Latest Styles

फैशन के इस दौर में अपनी अलग पहचान बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी अपने को अलग दिखाने की चाह में सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर आजकल हर युवा की पसंद बनता जा रहा है। सैल्फ स्टाइलिंग यानी एक ऎसा चलन, जिसमें फैशन में क्या चल रहा है जैसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि आप पर क्या जंच रहा है यह बात ज्यादा मायने रखती है। सैल्फ स्टाइलिंग के तहत आपको अपना फैशन ट्रैंड खुद ही बनाना होता है।

सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर जिनसे आप बन जाएं हर महफिल की शान
1 आप जींस को फोल्ड करके उसे कैप्री का रूप दे सकती हैं और उसे स्ट्रैप वाले टॉप और हाथ में फंकी कड़ों के साथ पहन सकती हैं।
2 आप प्लेन बेस पर हल्के बॉर्डर वाली साड़ी के साथ डीप नैक वाला ब्लाऊज पहन कर अपना फैशन स्टाइल बना सकती हैं क्योंकि आजकल हर किसी को डिजाइनर साड़ी ही भाती है पर आप ब्लाऊज के माध्यम से अपने आपको एक अलग स्टाइल दे सकती हैं।

3 अगर आपकी हाइट कम हो तो आप थोड़ा लंबा दिखने के लिए शिफॉन, सिल्क और जाजेंüट जैसे फैब्रिक पर वी गले के शेप में डिजाइन दे कर कोई भी स्टाइल बना सकती हैं, इससे आप लंबी और स्मार्ट लगेंगी।
4 लोएस्ट जींस के साथ आप स्टोन वर्क वाली डिजाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं।
5 पटियाला सलवार के साथ स्लीवलैस शर्ट-टॉप भी पहन सकती हैं।
6 आप स्लीवलैस टॉप के साथ स्टोल, सनग्लासेज, वॉच और हाथों में दो रिंग पहन कर भी खुद को एक स्टाइल दे सकती हैं।
7 एक्सैसरीज में डैंटल ज्यूलरी आजकल खूब चलन में है, इसे पहन कर स्टाइल स्टेटमैंट भी बन सकती हैं।
8 जींस टॉप के साथ ऊपर से आप वेस्ट या स्कार्फ या स्ट्रैपी वाले टॉप भी पहन सकती हैं।

Home / Uncategorized / अपनाए सैल्फ स्टाइलिंग फैक्टर ताकि दुनिया हो जाए आपकी दीवानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो