scriptWeight Loss Tips : मोटापे से रहना चाहते हैं दूर, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बेहतरीन फूड्स | Weight Loss Tips : Know five Best Foods for Weight Loss | Patrika News
Lifestyle News

Weight Loss Tips : मोटापे से रहना चाहते हैं दूर, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बेहतरीन फूड्स

कोई भी व्यक्ति ज्यादा मोटा नहीं होना चाहता है, लेकिन खराब जीवन शैली और खान पान की वजह से ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। अगर आप अपना वजन नहीं बढ़ने देना चाहते हैं या फिर अपना वजन कम कर रहे हैं, तो आज से ही आप अपनी टाइट में इन पांच बेहतरीन फूड्स को शामिल कर लीजिए।

नई दिल्लीSep 11, 2021 / 02:42 pm

Archana Pandey

weight_loss_foods.jpg

Having Weight loss Goods

नई दिल्ली: Weight Loss Tips : कोई भी व्यक्ति ज्यादा मोटा नहीं होना चाहता है, लेकिन खराब जीवन शैली और खान पान की वजह से ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। इसके कारण जहां पर्सनैलिटी खराब लगने लगती हैं। वहीं, लोग कई बीमारियों से ग्रसित होने लगते हैं। जिसे देखते हुए लोग अपना वजन कम करने की कोशश में लगे रहते हैं। ऐसे में लोग वर्कआउट, कम फैट वाले फूड्स और बिना चीनी वाले ड्रिंक्स को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लेते हैं।
ऐसे में आपको उन फूड्स को भी अपनी टाइट में शामिल कर लेना चाहिए। जिससे आपका पेट देर तक भरा रहे और आपका फैट बर्न करने में मदद करें। तो चलिए जानते हैं इन फूड्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
weight_loss_foods_1.jpg
1- सेब

डॉक्टर हमेशा एक सेब रोज खाने की सलाह देते हैं। क्योंकि सेब हमारी हेल्थ के लिए अच्छा होता है। सेब कम कैलोरी वाला फल फाइबर से युक्त फल होता है। जिसे खाने से आपका पाचन अच्छा रहता है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इस तरह आपको भूख नहीं लगती है और शरीर से ज्यादा कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है।
2- मशरूम

मशरूम फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है। जो वजन घटाने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मशरूम सूजन होने से भी रोकता है। डायबिटीज और हृदय रोग में इसे खाना फायदेमंद होता है।
having_aaple.jpg
3- मिर्च

मिर्च खाने से वजन कम होता है। दरअसल मिर्च में कैप्साइसिन तत्व पाया जाता है, जो वजन घटाने में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है। इसके साथ ही जब आप मिर्च खाते हैं तो मिर्च आपको ज्यादा कैलोरी वाले स्नैक्स खाने से रोकती हैं।
4- बादाम

बादाम फैट से भरपूर होते हैं, लेकिन एक अध्ययन के अनुसार बादाम में हेल्दी फैट होता है। जो हार्ट की समस्या को कम करने के साथ वजन घटाने के लिए भी अच्छा होता है। हां मगर बादाम खाने की मात्रा पर जरूर का ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इसके ज्यादा खाने से वजन बढ़ भी जाता है।
यह भी पढ़ें

बेली फैट से पाना चाहते है निजात, तो हर रोज नाश्ते में खाएं सिर्फ ये एक चीज

5- ओटमील

शुगर फ्री ओटमील जितना हेल्थ के लिए अच्छा होता है, उतना ही वजन कंट्रोल करने भी मदद करता है। इसे खाने के बाद पेट अच्छे से भर जाता है और जल्दी भूख नहीं लगती है। ओटमील में मौजूद कार्बोहाइड्रेट फैट को जमा होने से रोकता और उसे बर्न करता है।

Home / Lifestyle News / Weight Loss Tips : मोटापे से रहना चाहते हैं दूर, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 बेहतरीन फूड्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो