नई दिल्लीPublished: May 30, 2023 09:12:54 am
Namita Kalla
World No Tobacco Day 2023: इस साल वर्ल्ड नो टोबैको डे बुधवार मई 31 को है। पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड नो टोबैको डे ने कई विषयों पर फोकस किया है। इनमें तंबाकू एडवरटाइजिंग, सेकंड हैंड स्मोक, तंबाकू टैक्सेशन , तंबाकू इंडस्ट्री का हस्तक्षेप, तंबाकू पैकेजिंग और युवा रोकथाम मुख्य हैं। इस आर्टिकल में जानिए क्या है वर्ल्ड नो टोबैको डे की हिस्ट्री, इस साल का थीम और इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य।
World No Tobacco Day 2023: तंबाकू के कई शारीरिक व इकोनॉमिक नुक्सान हैं। एक और जहां तंबाकू के सेवन से कई बीमारियां हों सकती है वहीं दूसरी और यह ग्लोबल फ़ूड क्राइसिस का कारण बन सकता है। तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में तंबाकू की खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों की वकालत करने के लिए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (डब्ल्यूएनटीडी) मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (World Health Organisation, WHO) के अनुसार तंबाकू उगाना हमारे स्वास्थ्य, किसानों के स्वास्थ्य और पूरे प्लेनेट के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। इसका बड़ा कारण है तंबाकू इंडस्ट्री जो तंबाकू के अलावा कोई और अनाज उगाने के प्रयासों में हस्तक्षेप करती है और ग्लोबल फ़ूड क्राइसेस का कारण बनती है। वर्ल्ड नो टोबैको डे एक कैंपेन है जो सरकार को तंबाकू उगाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। साथ ही इससे हुई बचत से किसानों को सस्टेनेबल अनाज उगाने में मदद मिल सकती है और फ़ूड सिक्योरिटी व नुट्रिशन की क्वालिटी में सुधार लाया जा सकता है।