scriptUP Board Exam 2017-18 में हुए हैं कई बड़े बदलाव, छात्रों के लिए जानना जरूरी | 10th and 12th up board 2017 18 date schedule exam latest notification | Patrika News
लखनऊ

UP Board Exam 2017-18 में हुए हैं कई बड़े बदलाव, छात्रों के लिए जानना जरूरी

UP Board Exam 2017-18 : इस बार होगा हाईटेक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, CCTV से रखी जाएगी नजर

लखनऊOct 29, 2017 / 06:43 pm

Hariom Dwivedi

UP Board Exam 2018
लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Secondary Education Council) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2017-18 (up board 2017-18) का शेड्यूल जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को संपन्न हो जाएंगी। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा जहां हाईटेक होगी, वहीं बोर्ड परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हर वर्ग के छात्रों के लिए अंग्रेजी और हिंदी का पेपर अलग-अलग होगा। बोर्ड इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब हाईस्कूल की परीक्षाएं महज 14 कार्यदिवसों और इंटरमीडिए की परीक्षाएं 25 कार्यदिवसों में संपन्न हो जाएंगी।
UP Board Exam 2018 हुआ हाईटेक
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्रों का आवंटन सॉफ्टवेयर के जरिए किया गया है। नकल रोकने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक मेरिट तैयार की गई है, जिसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा। इसके अलावा सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी और उनके अनुचित उपयोग की आशंका को देखते हुए प्रदेश के 50 जिलों क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं (कोडेड कॉपी) इस्तेमाल होंगीं।
पहली बार कम समय में निपटेगी परीक्षा (UP Board Exam 2018 Schedule)
UP Board 2018 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तारीखें घोषित हो गई हैं। बोर्ड एग्जाम दो पालियों में होंगे। 10वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी के बीच होंगे, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च के बीच होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा जहां 14 दिनों में तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 दिनों में पूरी हो जाएंगी। पहली पाली का एग्जाम सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम को 2.00 से 5.15 बजे तक होगी।
हर वर्ग के लिए अंग्रेजी का पेपर होगा अलग-अलग (English Paper in UP Board Exam 2018)
यूपी बोर्ड में इस बार हर वर्ग के छात्रों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा अलग-अलग और दो चरणों में होगी। पहले चरण में मानविकी, वाणिज्य और व्यवासायिक वर्ग के छात्रों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरे वर्ग की परीक्षा में विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी शामिल होंगे। अंग्रेजी की परीक्षा के लिए वर्गवार विद्यार्थियों को श्रेणी ए और श्रेणी बी में बांटा गया है। अंग्रेजी प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमश:19 फरवरी व 21 फरवरी को सुबह 7.30 बजे से होगी। अंग्रेजी (बी) के प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा क्रमशा: 24 व 27 फरवरी को होगी। इसके अलावा इंटरमीडिएट में हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा भी विषय वर्गों के हिसाब से होगी।
67 लाख छात्र देंगे UP Board Exam
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 67 लाख 19 हजार 540 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 37 लाख 12 हजार 508 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि इंटरमीडिएट में 30 लाख 17 हजार 032 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन है।
पूरी जानकारी यहां से लें
यूपी बोर्ड से संबंधित पूरी जानकारी के लिए परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in लॉगिन करें और यहां से पूरी डिटेल लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो