scriptमायावती के प्रधानमंत्री के ख्वाब पर इस केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला, दिया यह बयान | central minister over Mayawati dream of PM | Patrika News
बलरामपुर

मायावती के प्रधानमंत्री के ख्वाब पर इस केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला, दिया यह बयान

मंगलवार को तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान पहुंचे।

बलरामपुरMay 07, 2019 / 10:55 pm

Abhishek Gupta

Mayawati

Mayawati

बलरामपुर। मंगलवार को तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान पहुंचे। राम विलास पासवान ने विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मायावती दलित वोटो की ठग है, दलितों को गुमाराह कर वह राजनीति कर रही हैं। उन्होने यह भी कहा कि मायावती की एक भी सीट लोकसभा में नहीं है और वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रही है। कोई दिन में सपना देखे उसके लिए क्या कहा जा सकता है।
दलितों का शोषण करने वाली पार्टी है कांग्रेस – राम विलास

राम विलास पासवान ने सपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस व सपा सिर्फ दलितों का शोषण करती है। दलित अधिनियम को कांग्रेस और सपा द्वारा समाप्त करने की कुचक्र किया गया था, जिसे मोदी सरकार ने दोबारा बहाल किया।
आज भारतीय सेना हर स्तर पर मजबूत है – केन्द्रीय मंत्री

राम विलास पासवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भी यही भारतीय सेना थी, लेकिन लचर सरकार सेना को काम नहीं करने दे रही थी। केन्द्र में मोदी सरकार बनते ही सेना को खुली छूट दी गई। जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। भारत को आंख दिखाने वालों के घर में घुसकर मारने का काम हमारी सेना कर रही है।
पहली बार राष्ट्रवाद के लिए करूंगा काम – एसपी सिंह

कार्यक्रम में राम विलास पासवान के साथ पहुंचे कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि वह इससे पूर्व सपा व बसपा पार्टी से सांसद रह चुके हैं, लेकिन कभी राष्ट्र के लिए काम करने का मौका इन पार्टियों में नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हेें अपना उम्मीदवार बनाया है और यदि मैं जीतूंगा तो पहली बार मुझे अपने देश के लिए काम करने का सौभाग्य मिलेगा।

Home / Balrampur / मायावती के प्रधानमंत्री के ख्वाब पर इस केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला, दिया यह बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो