scriptAadhaar Card Update: बच्चे का आधार कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय, अगर नहीं किया जल्द ये अपडेट | Aadhar Card Update Child Aadhar Card inactive if Biometric not Update | Patrika News
लखनऊ

Aadhaar Card Update: बच्चे का आधार कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय, अगर नहीं किया जल्द ये अपडेट

Aadhaar Card Update: यूआईडीएआई 5 साल से कम के बच्चों का आधार कार्ड बनाता है, पर पांच और 15 साल में इनमें बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूी होता है। ऐसा न करने पर बच्चे का आधार कार्ड निष्क्रिय (Child Aadhaar Card inactive) हो जाता है।

लखनऊAug 04, 2021 / 01:38 pm

रफतउद्दीन फरीद

child adhaar card

बाल आधार कार्ड अपडेट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. Aadhaar Card Update: अगर आपने अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवा रखा है तो उसमें जल्द से जल्द जरूरी अपडेट करा लें, वर्ना बच्चे का आधार कार्ड निष्क्रिय (Child Aadhaar Card inactive) कर दिया जाएगा। छोटे बच्चाें का आधार कार्ड बनवाने के बाद दो बार उसमें जरूरी अपडेट कराने होते हैं। इसमें लापरवाही बरतने पर यूआईडीएआई बच्चे का आधार कार्ड निष्क्रिय कर देता है।


नीला आधार कार्ड जारी होता है

दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानि यूआईडीएआई (UIDAI) 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को नीला आधार कार्ड जारी किया जाता है। इसके लिये बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जरूरी है। हालांकि अब बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है और उसकी जगह अस्पताल के डिस्चार्ज स्लिप से भी बच्चों का आधार कार्ड बन सकता है।


आधार कार्ड अपडेट में क्या होगा

दरअसल पांच साल से कम उम्र की कैटेगरी में छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय उनकी आंखों की पुतलियों का स्कैन और अंगुलियों का फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता। सिर्फ फोटो ली जाती है। पर पांच साल के बाद आधार कार्ड अपडेट अनिवार्य है। तब इसमें बायोमेट्रिक अपडेट किये जाते हैं। यूआईडीएआई के अनुसार 5 साल और 15 साल की उम्र में आधार में बचे का बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा। ये अपडेट मुफ्त हैं।

https://twitter.com/hashtag/AadhaarChildEnrolment?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कैसे कराएं

आधार कार्ड अपडेट कराना बेहद आसान है। https //appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर बड़ी ही आसानी से नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाकर अप्वाइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके बाद तय अप्वाइंटमेंट पर बच्चे को नजदीकी आधार केंद्र पर ले जाकर वहां आधार अपडेट कराया जा सकता है।


ऐसे बुक करें अप्वाइंटमेंट

Home / Lucknow / Aadhaar Card Update: बच्चे का आधार कार्ड हो जाएगा निष्क्रिय, अगर नहीं किया जल्द ये अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो