scriptकरोड़ों में बेची गई नजूल की जमीनें मंदिर निर्माण के लिए मुफ्त दी जाएं : संजय सिंह | AAP leader Sanjay Singh over Ram Manditr Land Dispute | Patrika News
लखनऊ

करोड़ों में बेची गई नजूल की जमीनें मंदिर निर्माण के लिए मुफ्त दी जाएं : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन ट्रस्ट को बेचने वाले भाजपा नेताओं व अन्य भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए

लखनऊJun 22, 2021 / 07:16 pm

Hariom Dwivedi

sanjay_singh_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि राममंदिर निर्माण के नाम पर अयोध्‍या में जमीनों की खरीद में भारी भ्रष्‍टाचार सामने आ चुका है। नौ दिन गुजरने के बाद भी हर खरीद में गवाह बने ट्रस्‍ट के सदस्‍य अनिल कुमार मिश्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह भी तब जब आचार्य देवेंद्र प्रसाद ने सामने आकर कहा कि मुझसे तो बीजेपी के मेयर ने नजूल की जमीन ली। नजूल की जमीन अर्थात सरकारी जमीन, जिसे बगैर फ्री होल्‍ड कराए उसका मालिकाना हक किसी को प्राप्‍त नहीं हो सकता। फिर भी भाजपा नेताओं और ट्रस्‍ट के पदाधिकारियों की मिलीभगत से इतना बड़ा भ्रष्‍टाचार हुआ। सरकारी जमीन को करोड़ों रुपये में खरीदा-बेचा गया। मेरी मांग है कि जितनी भी नजूल की जमीन ट्रस्‍ट को बेची गई है, उसे मंदिर निर्माण के लिए फ्री मुहैया कराया जाए, साथ ही प्रभु श्रीराम के नाम पर भ्रष्‍टाचार करने वाले भाजपा नेताओं और ट्रस्‍ट के पदाधिकारियों से वसूली करके उन्‍हें जेल भेजा जाए।
संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि अब मामला सामने आने के बाद डीएम जांच कराने की बात कह रहे हैं। नजूल की जमीन का स्‍वामी खुद डीएम होते हैं, ऐसे में अयोध्‍या के जिलाधिकारी का बयान हास्‍यास्‍पद है। उन्‍हें पता था कि नजूल की जमीन के नाम पर भ्रष्‍टाचार हो रहा है। वह ट्रस्‍ट के सदस्‍य भी हैं। ऐसे में उन्‍होंने भाजपा के मेयर और अन्‍य नेताओं सहित ट्रस्‍ट के पदाधिकारियों संग मिलकर जिस जमीन को मुफ्त में मंदिर को दिया जा सकता था, उसे करोड़ों रुपये में बिकवाया।
संजय सि‍ंह ने कहा कि मैंने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मांग की है कि यह सारी की सारी सरकारी जमीन जिसे बगैर फ्री होल्‍ड कराए भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने करोड़ों रुपये में ट्रस्‍ट को बेच दी है, उनके बैनामे और रजिस्‍ट्री रद की जाए और वो करोड़ों रुपये जो बीजेपी और ट्रस्‍ट के नेताओं ने चंदा चोरी से जुटाए हैं, उसे वसूला जाए।
मंदिर निर्माण में देरी की वजह चंदा चोरी- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण अगर नहीं हो पा रहा है तो इसके पीछे भाजपा नेताओं की चंदा चोरी जिम्‍मेदारी है। राज्‍यसभा सांसद ने सवाल उठाया कि डेढ़ वर्षों में जो लोग प्रभु श्रीराम के मंदिर की नींव तक नहीं भर पाए, वो प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण कैसे कर पाएंगे। कहा- जिनका ध्‍यान चंदा चोरी पर लगा है, वह कैसे मंदिर का निर्माण करा पाएंगे। मैंने योगी आदित्‍यनाथ से मांग की है कि जल्‍द से जल्‍द राम मंदिर का निर्माण हो। सारी नजूल की जमीन निशुल्‍क मंदिर निर्माण के लिए दी जाए।

Home / Lucknow / करोड़ों में बेची गई नजूल की जमीनें मंदिर निर्माण के लिए मुफ्त दी जाएं : संजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो