प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है-शिवपाल यादव
कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया शिवपाल यादव का जन्मदिन

लखनऊ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया और उनके सुखद व दीर्घ जीवन की कामना की। प्रसपा अध्यक्ष आदरणीय शिवपाल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मंगलवार को पूरे प्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला संगठन द्वारा वृक्षारोपण, कंबल व वस्त्र वितरण, फल व अन्नदान, रक्तदान शिविर, भंडारा, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुबह से ही उनके आवास पर बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगने लगा था। इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ के शनिदेव मंदिर स्थित देवरहा घाट पर विधिवत पूजा पाठ कर शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया तथा भण्डारे का आयोजन हुआ । शिवपाल 11 बजे शनि मंदिर पहुंचे। मंदिर में माथा टेकने के बाद उन्होंने केक काटा।
इसी क्रम में लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय में भी संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हज़ारो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में स्वागत के लिए तैयार दिखे। इस मौके पर शिवपाल सिंह ने केक काटा और कार्यकर्ताओं को खिलाया। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर शिवपाल ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है, इसलिए हम सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
बता दें कि शिवपाल यादव पहले ही कह चुके हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन किया जाएगा, नहीं तो हम अकेले ही चुनाव में जाएंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी में प्रसपा के विलय से साफ इंकार किया। हालांकि, अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अलग-अलग पार्टियों ने अपनी मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप मौर्या द्वारा कैम्प कार्यालय व राजनीश सिंह यादव द्वारा कैंटोनमेंट हॉस्पिटल, सदर, लखनऊ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज