scriptउत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया यह बयान | Additional Chief Secretary of Uttar Pradesh Home Avnish Awasthi | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया यह बयान

17000 वाहन जब्त हुए है।अब तक 11728 कैदी छोड़े गए है।

लखनऊApr 07, 2020 / 09:16 pm

Ritesh Singh

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया यह बयान

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया यह बयान

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा यूपी में 24 में 10 मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग सुविधा और स्ट्रांग करने के निर्देश दिए है बचे 14 मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग की सुविधा नही है वहां जल्द शुरू करने के निर्देश दिए है मनरेगा समेत 2 करोड़ 86 लाख 55 हजार राशन वितरण किया जा चुका है तब्लीग जमात के 1551 लोगो को चिन्हित किये गए है 12 57 लोगो को जांच के लिए अलग रखा गया है 1551 तब्लीकी जमात को लोग चिंहित किये गए है। 259 के पासपोर्ट हुए है जब्त 10803 fir धारा 188 के अंतर्गत दर्ज हुई है। 17000 वाहन जब्त हुए है।अब तक 11728 कैदी छोड़े गए है। 41162 वाहनों से फल सब्जी का हो रहा वितरण
2 करोड़ 86 लाख 55हजार राशन कार्ड का खाद्यान दिया जा चुका है 12 करोड़ से ज्यादा लोगो को राशन मिल चुका है। 6लाख 67 मीट्रिक टन राशन किया जा चुका है 1551 चिन्हित तब्लीगी हो चुके है 1257 कोरेण्टान कर दिए गए है कुल 230 एफ आई आर दर्ज की गई जो खाद्यान्न संबंधी शिकायतों पर है। उद्योगों के माध्यम से उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य है जहां 23385 वेतन वितरण कर दिया गया है मात्र 3227 इकाई रह गई है 4230 उद्योगों को चालू किया गया है अन्य सभी को भी पास दिए जा रहे हैं।
2765 कम्युनिटी किचन स्थापित किए जा चुके हैं राजस्व विभाग की तरफ से 1457 कम्युनिटी किचन की जियो टैगिंग की जा चुकी है 4243 आश्रय स्थल बनाए जा चुके हैं उसमें एक लाख 35000 से ज्यादा लोग मौजूद है आश्रय स्थलों में मनोरंजन के साधन भी लगाए जाएंगे अगर जरूरत पड़ी तो टीवी आदि और समय समय पर भोजन में परिवर्तन भी किया जाएगा। 8426 पार्षदों व 53000 ग्राम प्रधानों से दूसरे चरण की बात हो चुकी है सभी स्तर पर लोगों की सहायता की जा रही है गांव में आने वाले बाहरी लोगों की सूचना इकट्ठा की जा रही है और उन्हें क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लोगों को काफी राहत मिल रही है 1076 पर तमाम शिकायतें आ रहे उनका निराकरण किया जा रहा है तबलीगी जमात से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के पास हो तो कहीं पर भी जानकारी हो वह जरूर अपने निकटतम थाने पर इसकी सूचना दें ताकि उनको कंटेंट कर उनका इलाज कराया जा सके हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो