scriptअग्निपथ स्कीम : पहली बार सेना भर्ती में पूछी जा रही जाति, मांगा जा रहा धर्म प्रमाण पत्र, वरुण गांधी बोले ‘जाति से तय करेंगे राष्ट्रभक्त’ | Agneepath Recruitment Agneeveer Scheme Caste Certificate | Patrika News
लखनऊ

अग्निपथ स्कीम : पहली बार सेना भर्ती में पूछी जा रही जाति, मांगा जा रहा धर्म प्रमाण पत्र, वरुण गांधी बोले ‘जाति से तय करेंगे राष्ट्रभक्त’

ऐसा दावा किया जा रहा है सेना भर्ती के लिए पहली बार जाति पूछी जा रही है। इस तरह के दावे के बाद सरकार नेताओं के निशाने पर आ गई है।

लखनऊJul 19, 2022 / 10:06 pm

Karishma Lalwani

agneepath_scheme_varun_gandhi.jpg
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक ‘अग्निपथ’ की भर्ती सेवा को लेकर बवाल शांत भी नहीं हुआ कि अब दूसरा विवाद खड़ा हो गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है सेना भर्ती के लिए पहली बार जाति पूछी जा रही है। इस तरह के दावे के बाद सरकार नेताओं के निशाने पर आ गई है। मंगलवार को सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि सेना में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं है लेकिन, अग्निपथ की भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ‘अग्विवीर’ को जातिवीर बताया है।
https://twitter.com/varungandhi80/status/1549282293465825280?ref_src=twsrc%5Etfw
संजय सिंह ने किया कटाक्ष

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इसे मोदी सरकार का घटिया चेहरा बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों/पिछड़ों/आदिवासियों को सेना भर्ती के क़ाबिल नही मानते? भारत के इतिहास में पहली बार “सेना भर्ती “ में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको “अग्निवीर” बनाना है या “जातिवीर’

Home / Lucknow / अग्निपथ स्कीम : पहली बार सेना भर्ती में पूछी जा रही जाति, मांगा जा रहा धर्म प्रमाण पत्र, वरुण गांधी बोले ‘जाति से तय करेंगे राष्ट्रभक्त’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो