scriptट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका | Airfare cheaper than first class AC of train | Patrika News
लखनऊ

ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका

अगर आप कहीं भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लाइट से उड़ान भरना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है

लखनऊJan 15, 2021 / 06:00 pm

Karishma Lalwani

ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका

ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका

लखनऊ. अगर आप कहीं भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लाइट से उड़ान भरना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इंडिगो दे रहा है सस्ते में हवाई यात्रा करने का सुनहरा मौका। दरअसल, इंडिगो में आपको सिर्फ 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है। यानी ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ते में आप हवाई सफर कर सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को द बिग फैट इंडिगो सेल (The big fat indigo sale) नाम दिया है।
द बिग फैट इंडिग सेल का आयोजन 13 जनवरी से 17 जनवरी के बीच किया गया है। इस दौरान यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच में यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड पर आपको पांच फीसदी छूट भी मिलेगी, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 750 रुपए होगी लेकिन इसके लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन 3000 रुपए होना चाहिए। तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं।
कितना है किराया

आमतौर पर दिल्ली से पटना का किराया 2077 रुपए है। दिल्ली से गोरखपुर का किराया 2278, दिल्ली से कोलकाता का किराया 2480, दिल्ली से मुंबई का किराया 2577 रुपए, दिल्ली से वाराणसी का किराया 1578 रुपए और दिल्ली से इंदौर का किराया 1293 रुपए रखा गया है। इंडियो से 17 जनवरी तक उड़ान भरने पर आपको इन टिक्टस पर डिस्काउंट मिल सकता है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yp77m

Home / Lucknow / ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी से भी सस्ता हुआ विमान का किराया, 877 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो