scriptकोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने दिए यह बयान | akhilesh yadav cm yogi statement on corona | Patrika News
लखनऊ

कोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने दिए यह बयान

जानिए कोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने आज क्या कहा।

लखनऊAug 26, 2020 / 07:00 pm

Abhishek Gupta

कोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने दिए यह बयान

कोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने दिए यह बयान

लखनऊ. देशहित में मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाए सरकार- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना के कारण प्रदेश की चरमाई आर्थिक व्यवस्था पर सरकार का ध्यान केंद्रित किया है। कारोबारी वर्ग के लोगों का कारोबार ठप है। कोरोना के बढ़ते मामले के कारण लोग काम करने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आज देश की प्राथमिकता टेस्टिंग बढ़ाने की है, जिससे सच्ची तस्वीर सामने आए व कोरोना से बचाव की कारगर योजनाएँ बनाने का दबाव सरकार पर पड़े। तभी लोग काम-कोरोबार कर पाएँगे, तभी माँग और कमाई पटरी पर आएगी व लोन की मासिक किश्तें चुकायी जा सकेंगी। सरकार देशहित में मोरेटोरियम की अवधि बढ़ाए।
कोरोना से दो कदम आगे की रखनी होगी सोच – सीएम
लखनऊ. सीएम योगी ने बुधवार को टीम 11 संग बैठक में कहा कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी, क्योंकि यह एक महामारी है। प्रदेश में मंगलवार कोविड-19 के एक लाख 46 हजार टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस कार्य में वृद्धि के प्रयास निरंतर जारी रखे जाएं। कोरोना वायरस महामारी की प्रकृति को समझने के लिए अभी और अध्ययन एवं अनुसंधान की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।

Home / Lucknow / कोरोना को लेकर अखिलेश यादव व सीएम योगी ने दिए यह बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो