scriptअखिलेश यादव ने यहां मृतकों के परिजनों के दिए 1-1 लाख रुपए की सहायता, सत्ता में आने पर सरकारी नौकरी का भी किया वादा | Akhilesh yadav gives 1-1 lakh rs to victim family | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव ने यहां मृतकों के परिजनों के दिए 1-1 लाख रुपए की सहायता, सत्ता में आने पर सरकारी नौकरी का भी किया वादा

मंगलवार को उन्हें मृतकों के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने के प्रयास किया।

लखनऊSep 03, 2019 / 09:17 pm

Abhishek Gupta

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोनभद्र में हुए नरसंहार को भूले नहीं हैं। मंगलवार को उन्हें मृतकों के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने के प्रयास किया। उनके निर्देश पर मंगलवार को जनपद सोनभद्र की तहसील घोरावल के ग्राम उम्भा में हुए नरसंहार में 11 मृतकों के परिवारजनों को एक-एक लाख रू0 तथा 21 घायलों को चिकित्सा हेतु 50-50 हजार रू0 के बैंक ड्राफ्ट गांव में जाकर सौंपे गये। समाजवादी पार्टी का मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी दी। आपके बता दें कि 17 जुलाई को सोनभद्र जनपद के ग्राम उम्भा में जमीन पर कब्जे को लेकर आदिवासियों पर गोली चलाई गई थी। इस घटना की गूंज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई पड़ी थी। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों से सहानुभूति जताते हुए उन्हें आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा पूर्व में ही की थी।
सोनभद्र की पीड़ितों की मदद के दौरान क पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व सांसद भाईलाल कोल, पूर्व विधायक रमेश दुबे, व्यास गौड़ पूर्व प्रदेश सचिव तथा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, रवि गौड़, रमेश सिंह मौजूद रहे व पीड़ित परिवारों को चेक सौंपा।
पूर्व विधायक रॉबर्ट्सगंज अभिनाश कुशवाहा ने इस दौरान बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा की है कि जब सपा की सरकार आएगी, तब मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये, घायल परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा व मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जायेगी। वहीं व्यास गौड़ ने कहा कि सपा ने शासन से मांग की गई है कि यह जमीन आदिवासियों को दी जाए।

Home / Lucknow / अखिलेश यादव ने यहां मृतकों के परिजनों के दिए 1-1 लाख रुपए की सहायता, सत्ता में आने पर सरकारी नौकरी का भी किया वादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो