scriptमायावती के भाजपा में जाने के सवाल पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- 23 मई को… | Akhilesh yadav over news on Mayawati may join BJP post election | Patrika News
लखनऊ

मायावती के भाजपा में जाने के सवाल पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- 23 मई को…

लोकसभा चुनाव का रण अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 मई को मतगणना।

लखनऊMay 14, 2019 / 07:43 pm

Abhishek Gupta

Ahamad Hasan Big Statment On SP BSP Alince Loksabha Election

Akhilesh Mayawati

लखनऊ. लोकसभा चुनाव का रण अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 मई को मतगणना। किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं यह तभी तय होगा। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी पर ही दोबारा दांव लगाया जा रहा है, वहीं विपक्ष की ओर से पीएम चेहरे पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। वहीं सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा के साथ जा सकती हैं। इससे जुड़ी अटकलों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़ें- चुनाव के बीच नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन पर लगाया आरोप, बताया कौन कमरे के अंदर लेता है अटैची और क्यों

मायावती पर कहा यह-

सपा मुखिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मायावती के भाजपा के साथ जाने के सवाल पर यह साफ कहा है कि गठबंधन का कोई भी साथी मोदी के साथ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश नया प्रधानमंत्री चाहता है और 23 मई को परिणाम आने के बाद इसका फैसला हो जाएगा। मायावती के पीएम बनने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि नया प्रधानमंत्री यूपी से हो तो खुशी की बात है। उन्होंने आगे कहा कि सबको पता है कि मैं किसके समर्थन में रहूंगा, लेकिन यह 23 मई के बाद ही तय होगा।
ये भी पढ़ें- अमित शाह के इस ऐलान के बाद अखिलेश यादव ने दिया बयान, कहा- हम यह करेंगे

कांग्रेस पर किया हमला-

इस दौरान अखिलेश यादव के निशाने पर कांग्रेस भी रही। सपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस खुद ही यह स्वीकार कर रही है कि उन्होंने जितने भी प्रत्याशी लड़ाए हैं वे सभी कमजोर हैं। कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को रोकने के लिए यह गठबंधन बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो