scriptदीपिका पादुकोण के समर्थन मे उतरे अखिलेश यादव, जानें क्यों किया Retweet | Akhilesh yadav retweeted Deepika padukone on padmavati controversy | Patrika News
लखनऊ

दीपिका पादुकोण के समर्थन मे उतरे अखिलेश यादव, जानें क्यों किया Retweet

सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में उतर आए हैं।

लखनऊOct 20, 2017 / 07:16 pm

Prashant Srivastava

akhilesh yadav
लखनऊ. सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में उतर आए हैं। दरअसल दीपिका ने बीते दिनों ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली को कथित तौर पर बिगाड़ने के मामले में ट्वीट किया था जिसे अखिलेश ने री-ट्वीट किया है। इसे सोशल साइट पर लोग काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं।Who are these people?Who is responsible for their actions?For how long are we going to let this go on? pic.twitter.com/2WFN0jcdua— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017दरअसल पूरा विवाद ये है कि गुजरात के सूरत शहर के एक मॉल में ‘पद्मावती’ फिल्म से प्रेरित एक रंगोली को करणी सेना और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से नष्ट कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 16 अक्टूबर को उमरा इलाके में स्थित मॉल में स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली को पिछले रविवार को बिगाड़ने के आरोप में लोगों के समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वीडियो में वह ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे और रंगोली को बिगाड़ रहे थे।ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका इस हरकत से काफी नाराज दिख रही हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर ने पत्रकारों से बात करते हुए मॉल मालिकों से आग्रह किया है कि अगर ऐसा मामला हुआ है तो मामला दर्ज कराने के लिए आगे आएं। हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार करणी सेना और एक वीएचपी का है। इस मामले में और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि विडियो में आठ-दस युवक घटना में शामिल दिख रहे हैं।सीएम अखिलेश यादव ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं दिवाली के मौके पर उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास को दर्शाया है। इसमें नीचे अखिलेश की तस्वीर है। इसके अलावा दिवाली का संदेश भी दिया है। इसके अलावा गोवर्धन पूजा के मौके पर उन्होंने एक वीडियो को साझा किया जिसमें उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।

Home / Lucknow / दीपिका पादुकोण के समर्थन मे उतरे अखिलेश यादव, जानें क्यों किया Retweet

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो