bell-icon-header
लखनऊ

मायावती के बाद अखिलेश ने किया अपना ऐलान, फैसले के बाद बसपा-सपा को जोरदार झटका

-अखिलेश ने कहा कि अगर रास्ते अलग हो चुके हैं तो इसके लिए बधाई और उसका भी स्वागत
-उन्होंने यूपी में होने वाले उपचानावों में भी अकेले लड़ने के संकेत दिए हैं

लखनऊJun 04, 2019 / 12:57 pm

Ruchi Sharma

मायावती के बाद अखिलेश ने किया अपना ऐलान, फैसले के बाद बसपा-सपा को जोरदार झटका

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए तैयार हुआ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का महागठबंधन चुनाव नतीजों के आने के बाद टूटने की अटकलें अब साफ हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। बता दें कि इससे पहले बसपा सुप्रमो मायावती ने भी सपा से अलग चुनाव लड़ने की बता कही थी। उनके इस बयान पर अखिलेश ने कहा कि अगर रास्ते अलग हो चुके हैं तो इसके लिए बधाई और उसका भी स्वागत।
यह भी पढ़ें

BIG BREAKING- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने गठबंधन टूटने के कयासों पर किया बड़ा ऐलान, डिपंल यादव को लेकर दिया बड़ा बयान-

 

सपा मुखिया और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने यूपी में होने वाले उपचानावों में भी अकेले लड़ने के संकेत दिए हैं। दोनों पार्टी के नेताअों के बयानों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पार्टियों का गठबंधन अब खत्म हो चुका।
यह भी पढ़ें

सपा-बसपा गठबंधन टूटने पर सबसे बड़ी खबर, मायावती के भतीजे आकाश ने खुद किया ऐलान, अखिलेश यादव को मिली बड़ी राहत-

 

अखिलेश यादव के बदले सुर

 

जानकारी हो कि अखिलेश ने सोमवार को आजमगढ़ में कहा था कि एसपी और बीएसपी के साथी मिलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन मंगलवार को उनके भी सुर बदल गए। अब अखिलेश का कहना है कि उनकी पार्टी अकेले भी लड़ने के लिए तैयार है और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनावों में भी सभी 11 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
 

अखिलेश के सामने रखी शर्त

 

वहीं आज मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। उन्होंने कहा कि यह कोई स्थाई विराम नहीं है। यदि हम भविष्य में महसूस करते हैं कि सपा प्रमुख अपने राजनीतिक कार्य में सफल होते हैं, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे। लेकिन अगर वह सफल नहीं होता है, तो हमारे लिए अलग से काम करना अच्छा रहेगा, इसलिए हमने अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है।
 

अपर्णा यादव ने भी दिया बड़ा बयान

 

महागठबंधन को लेकर जहां विपक्षी दल तंज कस रहे हैं वहीं यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी ट्वीट कर मायावती पर निशाना साधा है। अपर्णा ने लिखा है कि जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट किया, ‘समाजवादी पार्टी के बारे में मायावतीजी का रुख जानकर बहुत दुख हुआ। शास्त्र में कहा गया है जो सम्मान पचाना नहीं जानता वह अपमान भी नहीं पचा पाता।’ मुलायम की छोटी बहू ने अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच विवाद में शिवपाल का समर्थन किया था। पार्टी से अलग होने के बाद भी उन्होंने खुले आम शिवपाल का सपॉर्ट किया।

Hindi News / Lucknow / मायावती के बाद अखिलेश ने किया अपना ऐलान, फैसले के बाद बसपा-सपा को जोरदार झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.