scriptसीमाएं सील होने पर बढ़ी श्रमिकों की परेशानी, प्रवेश की अनुमति न मिलने पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, रोके गए सैकड़ों मजदूर | all borders of kanpur-lucknow sealed entry not allowed to labourers | Patrika News
लखनऊ

सीमाएं सील होने पर बढ़ी श्रमिकों की परेशानी, प्रवेश की अनुमति न मिलने पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, रोके गए सैकड़ों मजदूर

औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने कानपुर और लखनऊ की सभी सीमाएं सील कर दी हैं

लखनऊMay 17, 2020 / 11:47 am

Karishma Lalwani

सीमाएं सील होने पर बढ़ी श्रमिकों की परेशानी, प्रवेश की अनुमति न मिलने पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, रोके गए सैकड़ों मजदूर

सीमाएं सील होने पर बढ़ी श्रमिकों की परेशानी, प्रवेश की अनुमति न मिलने पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, रोके गए सैकड़ों मजदूर

लखनऊ. औरैया हादसे (Auraiya Accident) के बाद यूपी सरकार ने कानपुर और लखनऊ की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। श्रमिकों के साथ हुए हादसे को देखते हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण के खत्म होने से एक दिन पहले आनन-फानन में यह व्यवस्था करनी पड़ी। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक, श्रमिकों की सुरक्षा और उन्हें सकुशल उन्हें घर पहुचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पीएसी भी तैनात की गई है। उधर, सीमा सील होने के बाद भी रविवार सुबह कानपुर से गुजरने वाले एनएच-2 पर लंबा जाम लगा रहा।
हर सीमा पर 8 दरोगा और 30 सिपाही तैनात

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सील की गई हर सीमा पर दो प्रभारी निरीक्षक, आठ दारोगा, 30 सिपाही और एक प्लाटून पीएसी बल तैनात किया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार को राजधानी पहुंचे श्रमिकों को सुरक्षा के मद्देनजर शकुंतला मिश्र विवि ले जाया गया और वहां से उन्हें उनके गंतव्य स्थान रवाना किया गया। रविवार से राजधानी की सीमा पर आने वाले लोगों को अलग- अलग स्थानों पर एकत्र किया जाएगा। इसके बाद उनके लिए साधन की व्यवस्था की जाएगी, जिससे सभी अपने घर पहुंच सके।
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोके गए सैकड़ों मजदूर

सीमाएं सील होने से श्रमिक परेशान हैं। आलम ये है कि कानपुर से गुजरने वाले एनएच-2 पर करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। जाम की वजह से यहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे हैं। अपने घर जाने के लिए निकले प्रवासी श्रमिक और उनके परिवारों की 8-10 घंटों तक जाम में फंसे होने के कारण हालत खराब है। यह जाम उन्नाव बॉर्डर सील होने के कारण लगा है।
राज्य सरकार ने कहा है कि मजदूरों को पैदल, दोपहिया या ट्रक से प्रवेश नहीं करने दिया जाए। उन्होंने इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मगर इसके बाद भी श्रमिकों का पैदल या ट्रक से अपने घर जाना थम नहीं रहा। रविवार सुबह पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आए मजदूर सहारनपुर सीमा (सहारनपुर- अंबाला हाईवे) और दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंंच गए। लेकिन प्रशासन ने इन्हें उत्तरप्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। इन्होंने पुलिस से पैदल ही घर की तरफ जाने देने की गुजारिश की। हालांकि, पुलिस ने साफ इनकार कर दिया।

Hindi News/ Lucknow / सीमाएं सील होने पर बढ़ी श्रमिकों की परेशानी, प्रवेश की अनुमति न मिलने पर 10 किलोमीटर लंबा जाम, रोके गए सैकड़ों मजदूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो