scriptयूपीएमएसआरए की वार्षिक आम सभा आयोजित | Annual general assembly of UPMSRA held | Patrika News
लखनऊ

यूपीएमएसआरए की वार्षिक आम सभा आयोजित

नयी कार्यकारिणी का गठन

लखनऊDec 06, 2020 / 08:13 pm

Ritesh Singh

यूपीएमएसआरए की वार्षिक आम सभा आयोजित

यूपीएमएसआरए की वार्षिक आम सभा आयोजित

लखनऊ, दवा प्रतिनिधियों (मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव ) के संगठन उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटिव एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) की वार्षिक आम सभा का आयोजन कैप्टन लक्ष्मी सहगल भवन, सीटू ऑफिस उदयगंज में कोविड से बचाव के सभी प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए रविवार को किया गया। इस अवसर पर सीटू के प्रदेश महामन्त्री प्रेमनाथ राय ने कहा-कोरोना के कारण जो लॉकडाउन लगाया गया था उसकी कारण उत्पन्न हुयी परिस्थियों ने दवा प्रतिनिधियों में असुरक्षा की भावना ला दी है | लॉक डाउन के कारण वर्क फॉर्म होम की नयी व्यवस्था ने अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया है। साथ ही दवा उद्योग में व्याप्त भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । हमें इन सभी के विरुद्ध संघर्ष करना है।
यूपीएमएसआरए के जिला इकाई के अध्यक्ष अरुण सिंह ने इस अवसर पर कहा- केंद्र सरकार द्वारा लेबर कानूनों में किये ये बदलावों के कारण नौकरियां असुरक्षित हो गयी हैं ।प्रबंधन की “हायर एवं फायर” की नीतियों के चलते अनेक ट्रान्सफर और टर्मिनेशन हुए हैं। इस अवसर पर जिला इकाई के सचिव राहुल मिश्रा ने कहा – यह एक कठिन दौर है । दवा कम्पनियां लॉक डाउन का हवाला देते हुए कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। वर्क फ्रॉम होम की नयी व्यवस्था ने काम के घंटों में बदलाव कर दिया है। नौकरी जाने का डर, काम के अधिक घंटों ने दवा प्रतिनिधियों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित किया है | इसलिए हम सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना है।इस क्रम में सभा में आयोजित सभी लोगों द्वारा आन्दोलन करने का प्रण लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में यूपीएमएसआरए की नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें अभय तिवारी अध्यक्ष, राहुल मिश्र सचिव और कपिल देव यादव कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। सभा में लगभग 100 दवा प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।
//?feature=oembed

Home / Lucknow / यूपीएमएसआरए की वार्षिक आम सभा आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो