scriptमुलायम की छोटी बहू का अखिलेश को बड़ा झटका, चाचा शिवपाल की रैली में मंच से कर दिया बड़ा एलान | Aparna Yadav reached in Shivpal Janakrosh Rally, attacked on SP | Patrika News
लखनऊ

मुलायम की छोटी बहू का अखिलेश को बड़ा झटका, चाचा शिवपाल की रैली में मंच से कर दिया बड़ा एलान

कहा- जब नेताजी को चोट पहुंची तो वह शिक्षक से राजनेता बने। अब चाचा (शिवपाल) को चोट पहुंची है। देखिए क्या होता है?

लखनऊDec 09, 2018 / 08:04 pm

Ashish Pandey

aparna

मुलायम की छोटी बहू का अखिलेश को बड़ा झटका, चाचा शिवपाल की रैली में मंच से कर दिया बड़ा एलान

लखनऊ. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब खुल कर शिवपाल सिंह यादव के समर्थन में आ गई हैं। रविवार को राजधानी के रमाबाई अंबेडकर पार्क में शिवपाल सिंह यादव के जनाक्रोश रैली में अपर्णा उनके साथ मंच पर केवल नजर ही नहीं आईं बल्कि उन्होंने रैली को संबोधित भी किया। अपर्णा यादव ने कहा कि आज की रैली इस बात का सबूत है कि शेर को चोट नहीं देनी चाहिए। जब नेताजी (मुलायम सिंह) को चोट पहुंची तो वह शिक्षक से राजनेता बने। अब चाचा (शिवपाल) को चोट पहुंची है। देखिए क्या होता है? भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को विदेशी कंपनियों से बहुत प्रेम है। ऑनलाइन कंपनियों के आने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है। जीएसटी को बिना जरूरत के लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। आगे अपर्णा यादव ने कहा कि मैं छोटी हूं लेकिन पूरा सहयोग करूंगी।
जिठानी ने उनके समर्थन में जनसभा किया था

अपर्णा यादव जिस तरह से मंच पर आईं उससे यह साफ हो गया है कि वह अब समाजवादी पार्टी यानी अखिलेश यादव के साथ नहीं बल्कि चाचा शिवपाल यादव के साथ हैं। बतादें कि अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ के कैंट विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव यानी अपर्णा की जिठानी ने उनके समर्थन में जनसभा किया था। लेकिन अपर्णा यादव ने जिस तरह से आज शिवपाल के रैली में सभा को संबोधित करते हुए कहा उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह समाजवादी पार्टी के साथ नहीं बल्कि चाचा शिवपाल के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के साथ हैं।
40 से अधिक छोटे दलों का भी समर्थन था

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने अपना अलग राजनीतिक दल बनाया, जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया रखा। शिवपाल यादव ने रविवार को अपनी पहली रैली के जरिए राजनीतिक ताकत का अहसास कराया। जनाक्रोश रैली में भारी भीड़ जुटने का दावा किया गया। शिवपाल की रैली को सेक्युलर मोर्चा के बैनर से जुड़े 40 से अधिक छोटे दलों का भी समर्थन था।

Home / Lucknow / मुलायम की छोटी बहू का अखिलेश को बड़ा झटका, चाचा शिवपाल की रैली में मंच से कर दिया बड़ा एलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो