scriptयूपी में आज आए 3490 कोरोना मामले, टेस्टिंग मामले में यूपी बनेगा देश में नंबर वन- अवनीश अवस्थी | Avnish Awasthi says UP will be number 1 in corona testing | Patrika News
लखनऊ

यूपी में आज आए 3490 कोरोना मामले, टेस्टिंग मामले में यूपी बनेगा देश में नंबर वन- अवनीश अवस्थी

यूपी में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 3490 नए मामले सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक केस लखनऊ के हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामले (Corona Active cases) 27,934 हैं।

लखनऊJul 28, 2020 / 07:12 pm

Abhishek Gupta

Coronavirus in UP

Coronavirus in UP

लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 3490 नए मामले सामने आए हैं, इनमें सर्वाधिक केस लखनऊ के हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामले 27,934 हैं। 44,520 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। अब तक 1,497 की मौत हो चुकी हैं। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 91,830 सैंपल की जांच की गई है। जिसके साथ ही कुल 20,33,089 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कल पांच सैंपल के 2746 टेस्ट किए गए जिसमें से 447 में पॉजिटिविटी पाई गई है। दस सैंपल के 87 पूल लगाए गए जिसमें से 8 में पॉजिटिविटी पाई गई है। उन्होंने बताया कि RTPCR के माध्यम से प्रतिदिन 40,000 से 45,000 टेस्ट व ट्रूनेट से 2500 से 3000 टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। टेस्ट के मामले में यूपी देश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जल्द ही प्रतिदिन औसत टेस्ट के मामले में हम देश में पहले स्थान पर होंगे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर का उत्साह, मस्जिद की कवायद ठंड

प्रदेश में कुल 7,071 हाॅटस्पाॅट हैं, जहां के 1,049 थानान्तर्गत 11,76,730 मकानों के 69,13,282 लोगों को चिन्हित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो