तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगा मुफ्त इलाज, निजी अस्पताल में मिलेगी यह सुविधा
सीएमओ ने मातहतों को निर्देश देने के साथ तीन तलाक पीड़िताओं का डाटा जुटाने की कवायद शुरू कर दी है

लखनऊ. तीन तलाक पीड़िताओं को मुख्यमंत्री आरोग्य योजना (Mukhyamantri Arogya Yojana) से जोड़ा जाएगा। इसके जरिये वे आयुष्मान कार्ड धारक की तर्ज पर निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगी। शासन से मिले निर्देश के बाद सीएमओ ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। सीएमओ ने मातहतों को निर्देश देने के साथ तीन तलाक पीड़िताओं का डाटा जुटाने की कवायद शुरू कर दी है।
दरअसल, यूपी में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhanmantri Jan Arogya Yojana) 23 सितंबर 2018 को लॉन्च की गई थी। इसके लाभार्थियों का चयन सोशियो इकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस (एसइसीसी) 2011 की सूची के आधार पर किया गया था। इन परिवारों को योजना के तहत पांच लाख रुपये वार्षिक मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई। वहीं एसइसीसी सूची में नाम न होने से कई गरीब परिवार योजना से वंचित रह गए। इसके लिए ग्राम विकास विभाग की ओर से सर्वे कराकर करीब साढ़े आठ लाख गरीब परिवारों को और जोड़ा गया। इन्हें मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का लाभ दिया गया। ऐसे ही अब मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में तीन तलाक पीडि़ताओं को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में तीन तलाक पीड़िताओं का ब्योरा जुटाने का निर्देश दिया गया है।
तीन तलाक से पीड़ित राजधानी की महिलाओं का डाटा इकट्ठा करने के लिए सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने पीएचसी, सीएचसी, बीएमसी और सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों व अधीक्षकों को निर्देश दिया है। निर्देश के तहत आशा कार्यकर्ता ऐसी पीड़िताओं की घर-घर तलाश करेंगी, उनका डाटा जुटाएंगी। डाटा जुटाने के बाद उसे सीएमओ कार्यालय में जमा किया जाएगा।
कई बीमारियों का इलाज
आयुष्मान योजना से कई बीमारियों का निशुल्क इलाज होता है। इसमें कैंसर, दिल, न्यूरो, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलॉजी समेत अन्य कई गंभीर बीमारी शामिल हैं। आयोष्मान योजना में सभी वर्ग के लोगों का इलाज किय जाता है।
ये भी पढ़ें: भक्त ने बनवाई भगवान राम के नाम पर 51 हजार ईंट, खास मिट्टी से किया जा रहा निर्माण
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज