लखनऊ

दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा लिया अपना काम, देंखे लिस्ट

Bank Holidays: साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में पहले ही बैंक से सारा काम निपटा लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

लखनऊDec 11, 2023 / 09:54 am

Anand Shukla

दिसंबर महीने में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holidays: नया साल आने में अब कुछ ही दिन का समय बचा चुका है। साल साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर है। ऐसे में इस साल के आखिरी में कई सारे को निपटाना है। आजकल हर किसी बैंक में अकाउंट हैं। ऐसे में बैंक से संबधित काम हमेशा लगा रहता है। अगर आपका भी इस महीने बैंक में कोई काम है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी, क्योंकि इस दिसंबर महीने में 18 दिन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, दिसंबर महीने में बैंक 18 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें महीने के सभी रविवारों के साथ- साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा क्रिसमस और कई त्योहार शामिल हैं।
देखें छुट्टियों की लिस्ट

1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य उद्घाटन दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस (ईटानगर और कोहिमा)
3 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)
4 दिसंबर (सोमवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व (गोवा)
9 दिसंबर (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार (सभी राज्य)
10 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)
12 दिसंबर (मंगलवार): पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा (शिलांग)
14 दिसंबर (गुरुवार): लोसूंग/नामसूंग (गंगटोक)
17 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)
18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थाम (शिलांग) की पुण्य तिथि
19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
23 दिसंबर (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार (सभी राज्य)।
24 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)
25 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस (सभी राज्य)
26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस उत्सव (आइजोल, कोहिमा और शिलांग)
27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस (कोहिमा)
30 दिसंबर (शनिवार): यू किआंग नांगबाह (शिलांग)
31 दिसंबर (रविवार): सप्ताहांत (सभी राज्य)
निपटा लें सभी जरूरी काम
बता दें कि यदि बैंक की छुट्टी के दिन कोई आवश्यक काम है तो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। हालांकि, अहर बैंक संबधित काम बचा है तो छुट्टी से पहले ही निपटा लें नहीं तो परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

पिता सिक्योरिटी गार्ड, मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गुजरात जाएंट्स ने 30 लाख रुपए में गेंदबाज को खरीदा, जानें मेघना सिंह की संघर्षभरी कहानी

Hindi News / Lucknow / दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा लिया अपना काम, देंखे लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.