scriptBank of Baroda में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा बीसी सखी योजना से महिलाओं को फायदा | Bank of Baroda Deputy CM Keshav Maurya women benefit from BC | Patrika News

Bank of Baroda में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा बीसी सखी योजना से महिलाओं को फायदा

locationलखनऊPublished: Jun 28, 2022 08:28:21 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बैंक ऑफ बदोड़ा के बीसी सखी कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि, प्रदेश में इस तरह की योजनाओं से महिलाओं को बहुत लाभ हो रहा है।

Deputy CM Keshav Maurya

Deputy CM Keshav Maurya

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बी सी सखी( बैंकिंग करेस्पांडेंट) से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है । उन्होंने कहा कि बी सी सखियों को अपने कार्य क्षेत्र में और अधिक विस्तार देने की जरूरत है ,इससे वह और अधिक स्वावलंबी, सशक्त और मजबूत हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि बी सी सखियों के कार्य से महिलाओं की न केवल आमदनी बढ़ी है, बल्कि उन्हें समाज में भी उचित स्थान मिला है ,सम्मान मिला है और उनका स्वयं का भी आत्मविश्वास बढ़ा है।
केशव प्रसाद मौर्य आज बड़ौदा भवन गोमती नगर ,में बी सी सखियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आई उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी सी सखियों को सम्मानित किया। यह बी सी सखियां बैंक ऑफ बड़ौदा से सम्बद्ध हैं ।उन्होंने कहा कि बी सी सखियां एक तरह से मोबाइल बैंक साबित हो रही है और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य बी सी सखियों द्वारा किया जा रहा है। मातृशक्ति के प्रति समाज में खास विश्वास तो है ही लेकिन बी सी सखियों के प्रति स्वाभाविक रूप से खास विश्वास है। उन्होंने कहा कि बी सी सखी महिलाओं के बैंकों से लेनदेन के साथ-साथ पुरुषों को भी बैंकिंग सेवाएं देने की ओर और अधिक अग्रसर हों और अपने कार्यों को विस्तार दें। बी सी सखियों के सहयोग मिलने से पेंशन आदि के लेनदेन में बैंकों में ग्रामीणों को लाइन नहीं लगानी पड़ रही है और घर बैठे लेन-देन हो जा रहा है । मनरेगा के मजदूरों का भी लेनदेन करने में बी सी सखी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है और उनके घरों के लोग भी उनकी बढ़ती आमदनी से खुश हैं।

उन्होंने कहा बी सी सखी अपने घर- परिवार के अन्य लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय करें। बी सी सखियों द्वारा बड़ी तादाद में बैंकों में खाते भी खुलवाए गए हैं ।कहा कि वह अपने मोहल्ले तक सीमित ना रहे, अपने कार्य को और विस्तार दें। उन्होंने कहा कि बी सी सखियों के कार्य में कोई भी व्यवहारिक या अन्य किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो उसे उनके संज्ञान में लाया जाए।सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी ।उन्होंने कहा जब महिलाएं सशक्त होंगी ,तो देश व प्रदेश की आगे बढ़ेगा ।इस अवसर पर उन्होंने बी सी सखियों के फील्ड का फीड बैक लिया और उनके सुझाव भी लिये।बताया गया कि बी सी सखियों द्वारा रु० 2440 करोड़ का ट्रांजक्शन कराया गया है, जिसमें उन्हें रू०7 करोड़ से अधिक कमीशन प्राप्त हुआ है ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विजय लक्ष्मी गौतम, कृषि उत्पादन आयुक्त /अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे: बिजनेस करने के लिए युवाओं को लाखों रु देगी भारतीय रेलवे, रजिस्ट्रेशन के लिए नई वेब साइट लांच, देखें कैसे मिलेगा पैसा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो