scriptBanks Holiday 2018 in UP : इन तीन दिनों में इकट्ठा कर लें कैश, सितंबर में बैंक से गायब रहेंगे नोट, रुक जाएंगे आपको जरूरी काम | bank will be closed on 2nd and 3rd september for janmashtmi | Patrika News
लखनऊ

Banks Holiday 2018 in UP : इन तीन दिनों में इकट्ठा कर लें कैश, सितंबर में बैंक से गायब रहेंगे नोट, रुक जाएंगे आपको जरूरी काम

Banks Holiday 2018 in UP : अगर आपका बैंक का कोई काम बाकी है तो इसे जल्द ही पूरा करवा लीजिये क्योंकि अगले महीने बैंकों में लम्बी छुट्टी होने वाली है।

लखनऊAug 29, 2018 / 12:20 pm

आकांक्षा सिंह

lucknow

जल्द निपटा लें सारा काम, सितंबर के पहले सप्ताह में बैंक रहेंगे बंद

लखनऊ. अगर आपका बैंक का कोई काम बाकी है तो इसे जल्द ही पूरा करवा लीजिये क्योंकि अगले महीने बैंकों में लम्बी छुट्टी होने वाली है। सितंबर महीने की शुरूआत में Janmashtami और रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं आरबीआई के कर्मचारी 4 व 5 तारीख को हड़ताल पर रहेंगे। इससे पैसे की किल्लत भी हो सकती है। वहीं बैंकों में लेन-देन में आपको मुश्किल हो सकती है।

कब कब रहेगी Bank छुट्टी
अगले महीने की पहली तारीख को शनिवार पड़ रहा है। इस दिन सभी बैंक चालू रहेंगे, लेक‍िन उसके बाद आने वाले दो दिन बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि 2 तारीख को रविवार और 3 को जन्माष्टमी पड़ रही है जिससे बैंको में छुट्टी रहेगी। ऐसे में इन दो दिनों के भीतर बैंक में कोई काम नहीं होगा। इसके बाद 4 और 5 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कर्मचार‍ियों ने हड़ताल पर रहेंगे। उनकी ये हड़ताल पेंशन से जुड़ी अपनी मांगों को मनवाने के लिये है। कर्मचारियों की मांग में अंशदान आधारित भविष्य निधि के दायरे में आने वालों के लिए Pension का अद्यतना करना तथा 2012 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिये सीपीएफ/अतिरिक्त भविष्य निधि (Provident Fund) का लाभ देना शामिल है। इसमें आरबीआई के ऑफ‍िसर और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

एटीएम खुले रहेंगे
हालांकि इस दौरान ATM में कैश आसानी से मिल जाएगा। इसमें दिक्कत आने की आशंका काफी कम है। एटीएम इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि जब भी कभी Bank Holiday आते हैं, तो एटीएम इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहले ही एटीएम मशीन में जरूरी कैश डाल देते हैं। ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न आए। पैसे की किल्लत के बारे में बताते हुए रायबरेली के बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस में कार्यरत ऑफिसर दिव्या सिंह ने बताया कि इस दौरान कस्टमर्स को पैसों की कोई दिक्कत नहीं होगी। सभी एटीएम में पैसों की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। कस्टमर्स कभी भी किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

Home / Lucknow / Banks Holiday 2018 in UP : इन तीन दिनों में इकट्ठा कर लें कैश, सितंबर में बैंक से गायब रहेंगे नोट, रुक जाएंगे आपको जरूरी काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो