लखनऊ

उम्रकैद के साथ छिनी वकालत, अतीक के वकील का बार काउंसिल ने निरस्त किया रजिस्ट्रेशन

Bar Council cancel registration of Atiq lawyer: अतीक के वकील खान सौलत का यूपी बार काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ?

लखनऊMar 31, 2023 / 12:57 pm

Sanjana Singh

उमेश पाल अपरहण मामले में प्रयागराज की विशेष MP-MLA कोर्ट ने अतीक अहमद सहित 3 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन तीन लोगों में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ भी शामिल है। अब यूपी बार काउंसिल ने वकील सौलत हनीफ का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है।
यूपी बार काउंसिल के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, “अगर बार काउंसिल से जुड़े किसी वकील को कोर्ट दोषी ठहराता है तो उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। सदस्यता खत्म होने के बाद वकील किसी भी कोर्ट में प्रैक्टिस भी नहीं कर सकता है।”
उमेश पाल अपरहण मामले में दोषी है अतीक का वकील
प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने अतीक अहमद, खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा के साथ एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि अतीक अहमद के वकील ने 1 मार्च को अतीक के सुरक्षा के लिए SC में याचिका दाखिल की थी। याचिका में सौलत हनीफ ने कहा था कि उसे सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर न भेजा जाए वरना उसकी जान को खतरा है।
यह भी पढ़ें

ओपी राजभर का बड़ा बयान, मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होना होगा

सजा के बाद वापस साबरमती जेल पहुंचा अतीक
उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को सुनवाई हुई। इसके लिए अतीक अहमद को गुजरात से कड़ी सुरक्षा के साथ यूपी के नैनी जेल लाया गया। सुनवाई में अतीक अहमद समेत 3 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। वहीं उसके भाई अशरफ समेत 7 लोगों को बरी कर दिया गया। सजा के बाद वापस अतीक अहमद को साबरमती जेल भेज दिया गया है।

Home / Lucknow / उम्रकैद के साथ छिनी वकालत, अतीक के वकील का बार काउंसिल ने निरस्त किया रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.