scriptदक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे टीम घोषित, यूपी के ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल | BCCI announced ODI team for IND v SA odi series schedule and date | Patrika News
लखनऊ

दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे टीम घोषित, यूपी के ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिये घोषित टीम में उत्तर प्रदेश के तेज गेंजबाज भुवनेश्वर कुमार, तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव शामिल

लखनऊDec 24, 2017 / 09:45 am

Hariom Dwivedi

BCCI announced ODI team for IND v SA odi serie
लखनऊ. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में उत्तर प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। तीनों ही गेंदबाज हैं। मतलब एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला जैसे दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का आउट करने के जिम्मेदारी यूपी के इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी। बीसीसीआई ने जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैचों श्रृंखला के लिए टीम घोषित की है, उसमें उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज भुनवेश्वर कुमार, मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम एक फरवरी से 16 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में एक दिवसीय सीरीज खेलेगी। विदेशी सरजमीं पर यूपी के इन दिग्गजों के सामने बेहतर प्रदर्शन की चुनौती होगी। क्योंकि एक तो वहां ज्यादा उछाल वाली पिचें मिलेंगी, वहीं दुनिया टॉप बल्लेबाजों को उनके घर में बात देना इतना आसान नहीं होगा।
भुवनेश्वर कुमार
30 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यु करने वाले भुनवेश्वर कुमार को स्विंग का बादशाह कहा जाता है। उन्हें अब तक 81 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 88 विकेट हासिल किये हैं। गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार का बेस्ट प्रदर्शन 5/42 है। बल्लेबाजी में भुवनेश्वर कुमार के नाम एक अर्धशतक (53 रन नाबाद) है।
मोहम्मद शमी
मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब 50 वनडे मैच खेलकर 91 विकेट हासिल किये हैं। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 4/35 रन है। मोहम्मद शमी में 6 जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यु किया था। चोट के कारण लंबे समय तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।
कुलदीप यादव
23 जनवरी 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यु करने वाले कुलदीप यादव ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 22 विकेट हैं। गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/41 रन है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घोषित भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन , अजिंक्य रहाणे , श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार।
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
Ist One Day : 1 फरवरी, 2018 डरबन
2nd One Day : 04 फरवरी, 2018 सेंचुरियन
3rd One Day : 07 फरवरी, 2018 केपटाउन
4th One Day : 10 फरवरी, 2018 जोहानिसबर्ग
5th One Day : 13 फरवरी, 2018 पोर्ट एलिजाबेथ
6th One Day : 16 फरवरी, 2018 सेंचुरियन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो