scriptआज आ सकती है बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट, यह चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं बाहर, इन नेताओं को दोबारा मिलेगा मौका | Bharatiya Janata Party may announced Lok Sabha Candidate List 2019 | Patrika News
लखनऊ

आज आ सकती है बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट, यह चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं बाहर, इन नेताओं को दोबारा मिलेगा मौका

लोकसभा चुनाव 2019- भारतीय जनता पार्टी मौजूदा दो दर्जन सांसदों के टिकट काटने और करीब 30 लोकसभा क्षेत्रों से पुराने कैंडिडेट्स को ही उतारने की तैयारी है

लखनऊMar 20, 2019 / 08:04 am

Hariom Dwivedi

 BJP Lok Sabha Candidate List

आज आ सकती है बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट, यह चौंकाने वाले नाम होंगे बाहर, इन नेताओं को मिलेगा दोबारा मौका

लखनऊ. बीते लोकसभा चुनाव में सूबे की 71 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर है। आज की बैठक में भाजपा अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी मौजूदा दो दर्जन सांसदों के टिकट काटने का फैसला हुआ है, वहीं करीब 30 लोकसभा क्षेत्रों से पुराने कैंडिडेट्स को ही लड़ाया जा सकता है। शेष सीटों पर भी मंथन जारी है। गौरतलबह है कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अपने कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित कर दी है, लेकिन भाजपा ने अभी कैंडिडेट्स के नाम सार्वजनिक नहीं किये हैं।
यूपी के जिस सांसद के टिकट काटे जाने की सबसे ज्यादा चर्चा है। उनमें कानपुर के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन शीर्ष स्तर पर इनके योगदान को देखते हुए भविष्य में इनकी भूमिका पर मंथन किया जा रहा है। चुनाव के बाद उन्हें राज्यपाल का पद दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने अब तक इन 36 प्रत्याशियों के नाम किये फाइनल, देखें- कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

इन सांसदों के काटे जा सकते हैं टिकट
मुरली मनोहर जोशी- कानपुर
साक्षी महराज- उन्नाव
अंजू बाला- मिश्रिख
शरद त्रिपाठी- संतकबीरनगर
छोटेलाल खैरवार- राबर्ट्सगंज
रामचरित्र निषाद- मछलीशहर
रविंद्र कुशवाहा- सलेमपुर
अंशुल वर्मा- हरदोई
देवेन्द्र सिंह- अकबरपुर
हरीश द्विवेदी- बस्ती
अशोक दोहरे- इटावा
रेखा वर्मा- धौरहरा
भरत सिंह- बलिया
वीरेंद्र सिंह- भदोही
यह भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी ने अब तक इतने प्रत्याशियों के नाम किये फाइनल, देखें- सपा की पूरी कैंडिडेट लिस्ट

यह हो गये बागी
श्यामाचरण गुप्ता- इलाहाबाद (समाजवादी पार्टी ने बांदा से दिया टिकट)
सावित्री बाई फूले- बहराइच (कांग्रेस ने बहराइच से दिया टिकट)

इन पुराने चेहरों को फिर मौका
भारतीय जनता पार्टी इस बार जहां कुछ नये चेहरों को लोकसभा टिकट दे सकती हैं, वहीं करीब 30 सांसदों को फिर से मौका दिया जा सकता है। इनमें मनोज सिन्हा, वीके सिंह, महेंद्रनाथ पांडेय, हेमा मालिनी, वीरेंद्र सिंह मस्त, बृजभूषण शरण सिंह, कंवर सिंह तंवर, रामशंकर कठेरिया और राजवीर सिंह आदि प्रमुख हैं।

Home / Lucknow / आज आ सकती है बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट, यह चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं बाहर, इन नेताओं को दोबारा मिलेगा मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो