scriptनए साल में वित्तीय लेनदेन सहित इन नियमों में हुए बदलाव से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पहली जनवरी से ही हो रही शुरुआत | big changes from 1st january 2021 full update | Patrika News
लखनऊ

नए साल में वित्तीय लेनदेन सहित इन नियमों में हुए बदलाव से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पहली जनवरी से ही हो रही शुरुआत

नया साल यानी कि नए बदलाव के साथ नई उम्मीद। बात जब नए बदलाव की है तो 2021 में नए साल के आगमन के साथ पुराने कई नियम बदल जाएंगे।

लखनऊJan 01, 2021 / 12:45 pm

Karishma Lalwani

नए साल में वित्तीय लेनदेन सहित इन नियमों में हुए बदलाव से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पहली जनवरी से ही हो रही शुरुआत

नए साल में वित्तीय लेनदेन सहित इन नियमों में हुए बदलाव से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पहली जनवरी से ही हो रही शुरुआत

लखनऊ. नया साल यानी कि नए बदलाव के साथ नई उम्मीद। बात जब नए बदलाव की है तो 2021 में नए साल के आगमन के साथ पुराने कई नियम बदल जाएंगे। एक जनवरी, 2021 से वित्तीय लेनदेन, फास्टैग सहित कई नियमों में बदलाव हुए हैं। इन नए नियमों की जानकारी न होना आपको परेशानी में डाल सकता है। ये बदलाव यूपी समेत पूरे देश में हो रहे हैं। तो आइये जानते हैं पहली जनवरी से क्या कुछ बदल रहा है।
पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के क्रम में पहली जनवरी से 50 हजार रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए बैंकों में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो जाएगा। इस सुविधा से चेक भुगतान में निरंतर बढ़ती धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। पॉजीटिव पे सिस्टम के तहत जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। इसके बाद चेक पेमेंट से पहले ये जानकारियां क्रॉस-चेक की जाएंगी। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा और संबंधित बैंक शाखा को इसकी जानकारी दी जाएगी।
यूपीआइ भुगतान के लिए लगेगा अतिरिक्त शुल्क

एनपीसीआई ने एक जनवरी, 2021 से थर्ड पार्टी एपप्रोवाइडर्स की ओर से चलई जाने वाली यूपीआइ सेवा पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का निर्णय किया है। थर्ड पार्टी ऐप पर 30 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। 30 फीसद की सीमा की गणना पिछले तीन महीने के दौरान यूपीआई में प्रॉसेस्ड भुगतान की कुल संख्या के आधार पर होगी।
सरल जीवन बीमा पॉलिसी की शुरुआत

नए साल में ‘सरल जीवन बीमा पॉलिसी’ की शुरुआत की जा रही है। इस नई पॉलिसी में न्यूनतम पांच लाख और अधिकतम 25 लाख रुपये का सम-एश्योर्ड मिलेगा। इस बीमा पॉलिसी में कम प्रीमियम पर टर्म प्लान खरीदने का मौका मिलेगा और इस पॉलिसी के लिए सभी बीमा कंपनियों की नियम एवं शर्तें समान होंगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yf2y1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो