scriptBig contribution of Yogi government, Lucknow team in IPL | आईपीएल में लखनऊ की टीम प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा, मिल रहा है खिलाड़ियों को मौका | Patrika News

आईपीएल में लखनऊ की टीम प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा, मिल रहा है खिलाड़ियों को मौका

locationलखनऊPublished: Oct 26, 2021 08:33:21 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

- सीएम योगी ने युवाओं को खेल में बढ़ावा देने के लिए उठाए हैं कई कदम, बैडमिंटन और कुश्ती को लिया है गोद, मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की हो रही स्थापना, पुलिस में खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए बनाई जा रही नीति, जल्द होगी जारी, विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण स्टेडियमों और ओपेन जिम की कराई जा रही स्थापना

 

Pattrika
आईपीएल में लखनऊ की टीम प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा, मिल रहा है खिलाड़ियों को मौका,,आईपीएल में लखनऊ की टीम प्रदेश में बदले माहौल का नतीजा, मिल रहा है खिलाड़ियों को मौका
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को खेल में बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में सभी ओलंपियन को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया और पदक विजेताओं को नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी। सीएम ने बैडमिंटन और कुश्ती को गोद भी लिया है। सरकार की ओर से अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन किया जा रहा है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार सवा चार लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में माहौल बदला है और उसी का नतीजा है कि आईपीएल में अब लखनऊ की टीम भी होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.