scriptबिहार विधानसभा चुनाव में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मायावती की अपील- इन्हें वोट न दें मतदाता | bihar vidhansabha chunav : mayawati appeals to voter | Patrika News
लखनऊ

बिहार विधानसभा चुनाव में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मायावती की अपील- इन्हें वोट न दें मतदाता

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार शाम से थम जाएगा

लखनऊOct 26, 2020 / 12:40 pm

Hariom Dwivedi

mayawati

Mayawati

लखनऊ. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम से थम जाएगा। इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। मतगणना 10 नवम्बर को होगी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड़यंत्रों से दूर रहने की सलाह देते हुए गठबंधन को जिताने की अपील की है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अतः सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षड़यंत्रों से सावधानी बरतते हुए बीएसपी व आरएलएसपी आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनायें। बिहार विधानसभा चुनाव में आएलएसपी, बहुजन समाज पार्टी, एआईएमआईएम, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, एसजेडी और जेपी का संयुक्त ग्रैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट मिलकर चुनाव लड़ रहा है।
https://twitter.com/Mayawati/status/1320562329189150720?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो