scriptबसपा के लिए राज्यसभा सीट छोड़ भाजपा ने चला दांव, सपा-कांग्रेस भी नहीं समझ पाए यह | BJP big plan for leaving Rajyasabha seat for BSP candidate | Patrika News
लखनऊ

बसपा के लिए राज्यसभा सीट छोड़ भाजपा ने चला दांव, सपा-कांग्रेस भी नहीं समझ पाए यह

– पार्टी के रूख से मायावती का बदला मूड
 

लखनऊNov 03, 2020 / 08:22 pm

Abhishek Gupta

bjp1_1.jpg

भाजपा के अब भी कई बागियों ने चुनावी दंगल में ताल ठोक रखी है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

लखनऊ. यूपी राज्यसभा चुनाव (UP Rajyasabha Chunav) में भाजपा (BJP) ने अतिरिक्त मत होने के बावजूद आश्चर्यजनक निर्णय के तहत एक सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा, जिससे बसपा (BSP) के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी लाल गौतम (Ramji Lal Gautam) निर्विरोध जीत गये। गौतम ने यह चुनाव केवल नौ विधायक होने के बावजूद जीता जबकि, भाजपा के पास 22 अतिरिक्त मत थे जिससे वह आसानी से आठ की बजाए नौ राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी। भाजपा इस निर्णय से अपनी “दलित विरोधी” वाली छवि को हटाना चाहती थी और यह संभावित रूप से यूपी में समीकरण बदलने की एक चाल थी जिसे सपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) नहीं समझ पाए।
ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनावः यहां हो रही फर्जी वोटिंग, प्रत्याशी का आरोप- बुर्के की ली जा रही है आड़

निश्चित रूप से भाजपा के इस कदम से मायावती का बीजेपी के प्रति मूड भी बदला है। हालांकि, मायावती ने भाजपा को अपना हितैषी करार नहीं दिया, लेकिन सपा को अपना कट्टर विरोधी घोषित कर साफ कर दिया है कि 2022 में भाजपा उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी नहीं होगी। इससे भाजपा कुछ आश्वस्त है।
ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद 12 वर्षीय छात्र का मर्डर, बोरे में मिली छात्र की लाश

भाजपा से कोई गठबंधन नहीं- मायावती

राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित होने और बसपा प्रत्याशी गौतम के निर्विरोध चुने जाने के तुरंत बाद मायावती ने कहा कि मैं पहले ही कह चुकी हूं कि आगामी विधान परिषद के चुनाव में सपा प्रत्याशियों की हराने के लिए बसपा भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। भाजपा को समर्थन वाले बयान पर मायावती ने सफाई देते हुए कहा कि भाजपा से हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ है और न ही होगा। हमने कहा था कि बसपा, समाजवादी पार्टी को हराने वाले किसी भी दल का साथ देंगे। सपा को हराने के लिए भाजपा या किसी भी अन्य दल को समर्थन देंगे।

Home / Lucknow / बसपा के लिए राज्यसभा सीट छोड़ भाजपा ने चला दांव, सपा-कांग्रेस भी नहीं समझ पाए यह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो