scriptआलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज, बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला | bjp mp letter to rail minister alamnagar railway station name change | Patrika News
लखनऊ

आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज, बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला

– लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज
– बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
– पौराणिक मान्यताओं का हवाला देते हुए नाम बदलने की मांग की

लखनऊNov 09, 2020 / 11:50 am

Karishma Lalwani

आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज, बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला

आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज, बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला

लखनऊ. पिछले कुछ सालों में कई रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है। कुछ दिन पहले फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज थी। राम नगरी के बाद अब लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है। मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन आलम नगर के नाम को बदलकर बुद्धेश्वर धाम रखने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस इलाके में सीता माता के वनवास गमन के दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गयी थी। इसलिए इस क्षेत्र का नाम बदलकर बुद्धेश्वर धाम किया जाए।
पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला

सांसद ने पत्र में पौराणिक मान्यताओं का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि आवालालमनगर रेलवे स्टेशन पौराणिक और आस्था के क्षेत्र में आता है। प्राचीन मान्यता के अनुसार सीता माता के वनवास गमन के दौरान उन्होंने इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी और वर्तमान में यह बुद्धेश्वर धाम के नाम से विख्यात है। इसलिए इसका नाम बदलकर बुद्धेश्वर धाम किया जाना चाहिए।
यूपी के इन स्टेशनों के बदले जा चुके हैं नाम

इलाहाबाद जंक्शन – प्रयागराज जंक्शन

इलाहाबाद शहर – प्रयागराज रामबाग

इलाहाबाद छिवकी – प्रयागराग छोकी

प्रयागराज घाट – प्रयागराज संगम

Home / Lucknow / आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग तेज, बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, पौराणिक मान्यताओं का दिया हवाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो