scriptमुलायम-शिवपाल की यूपी में पकड़ को कमजोर करने में लगी भाजपा, ‘मिशन 7500’ से खत्म करना चाहती है उनका पूरा प्रभाव | BJP targets Mulayam shivpal by conquering 7500 cooperative society | Patrika News
लखनऊ

मुलायम-शिवपाल की यूपी में पकड़ को कमजोर करने में लगी भाजपा, ‘मिशन 7500’ से खत्म करना चाहती है उनका पूरा प्रभाव

यूपी विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में बहतरीन प्रदर्शन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 2022 चुनाव की ओर अग्रसर हो चली है।

लखनऊAug 29, 2019 / 05:50 pm

Abhishek Gupta

shivpal mulayam

shivpal mulayam

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election) व लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बहतरीन प्रदर्शन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) 2022 चुनाव की ओर अग्रसर हो चली है। इससे पूर्व पार्टी प्रदेश की सहकारी समितियों (Cooperative Committees) पर कब्जा करना चाहती है। प्रदेश में लगभग 7500 सहकारी समितियां हैं जिस पर भाजपा (BJP) अपने कार्यकर्ताओं को जगह दिलाने के उद्देश्य से काम करने मेें जुट गई है। इसे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) व उनके छोटे भाई शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के प्रभाव को खत्म करने के रूप में भी देखा जा रहा है। इतिहास के पन्ने पलटे जाए तो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने ही इसकी शुरुआत की थी। बाद में शिवपाल यादव ने इसकी जिम्मेदारी उठाई। इसी कारण अधिकतर सहकारिता क्षेत्रों में सपा के सदस्यों की मौजूदगी है। अब भाजपा की नजर उन्हीं सहकारी समितियों पर है, जहां शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का झंडा बुलंद है। जल्दी ही पशुपालन, दुग्ध विकास और हथकरघा जैसे अन्य समितियों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh), सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा (Mukut Bihari Verma), महामंत्री विद्यासागर सोनकर (Vidyasagar Sonkar) सहित पार्टी पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई है। सहकारिता से जुड़े लोगों की बैठक भी बुलाई गई। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा के कार्यकर्ता सहकारिता को मजबूत करने के मकसद से मैदान में उतर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने जारी की सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची, सुरेश खन्ना को मिली लखनऊ की जिम्मेदारी, देखें बाकी जिलों की पूरी लिस्ट

ऐसे हुई सहकारिता की शुरुआत-
शुरुआती दिनों में सहकारिता विभाग को कोई तवज्जों नहीं देता था, लेकिन जब 1977 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पहली बार सहकारिता मंत्री बनें तो उन्होंने सहकारिता को अपना हथियार बना लिया। उन्होंने इसके तहत किसानों, मजदूरों को संगठित किया, उन्हें लोन दिलाया, बैंक स्थापित करवाए, लैंड डेवलपमेंट (Land Development) व इससे जुड़े ऐसे तमाम काम करवाए जिससे देखते ही देखते सहकारिता विभाग की अहमियत बढ़ा गई। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी राजनीति में सहकारिता का खूब उपयोग किया। सहकारी आंदोलन ने किसानों को और प्रदेश को आर्थिक तरक्की भी दी।
सहकारिका विभाग का असर ऐसा था कि जब मुलायम मुख्यमंत्री रहे, तब भी इस विभाग को वो अपने पास रखते थे या फिर अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव को दे देते थे। मुलायम सिंह यादव की जितनी मजबूत पकड़ सहकारिता विभाग में रही है वैसी आज तक किसी और नेती की नहीं हुई है। आज यूपी में 7500 सहकारी समितियां हैं, जिसके लगभग एक करोड़ सदस्य हैं। यहीं कारण है कि भाजपा की इस पर नजर है। भाजपा अब इन्हीं समितियों के सदस्यों के सहारे अपना विस्तार करना चाह रही है।
ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद मामले पर आई बड़ी खबर, डीजीपी ओपी सिंह को मिला नोटिस, यूपी पुलिस में मचा हड़कंप

मुलायम के बाद शिवपाल ने संभाली कमान-
मुलायम के बाद शिवपाल सिंह यादव की सहकारिता में मजबूत पकड़ मानी जाती है। वे वर्तमान में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति भी हैं, वहीं उनके पुत्र आदित्य यादव प्रादेशिक सहकारी संघ के चेयरमैन हैं। भाजपा अब शिवपाल की पार्टी प्रसपा के कब्जे वाले पदों पर निगाहें टिकाएं हुए है। ऐसा लोकसभा चुनाव तक नहीं था क्योंकि तब भाजपा को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था। शिवपाल की तरफ भाजपा नरम थी, लेकिन अब राजनीतिक दृष्टि से भाजपा उनको नुक्सान पहुंचा सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार स्वतंत्र देव सिंह करने जा रहे ये काम, भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के लिए बड़ा ऐलान, बसपा-सपा में मचा हड़कंप
भाजपा दिख रही मजबूत-

2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व सहकारिता के पशुधन, दुग्ध विकास, हथकरघा जैसे क्षेत्रों में इलेक्शन होने हैं। यहां भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संलग्न करने में जुट गई है। सहकारिता में जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां भाजपा का कब्जा दिखाई दे रहा है। वहीं समितियों का चुनाव सितंबर में होना है, जिस पर पार्टी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Home / Lucknow / मुलायम-शिवपाल की यूपी में पकड़ को कमजोर करने में लगी भाजपा, ‘मिशन 7500’ से खत्म करना चाहती है उनका पूरा प्रभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो