scriptHealth : शारीरिक कमजोरी दूर करता है छोटा सा खजूर, बस जान लीजिये इस्तेमाल का सही तरीका | body health khajur tips in hindi | Patrika News
लखनऊ

Health : शारीरिक कमजोरी दूर करता है छोटा सा खजूर, बस जान लीजिये इस्तेमाल का सही तरीका

स्वास्थ्यवर्धक हैं खजूर

लखनऊNov 18, 2019 / 01:57 pm

Ritesh Singh

Health : शारीरिक कमजोरी दूर करता है छोटा सा खजूर, बस जान लीजिये इस्तेमाल का सही तरीका

Health : शारीरिक कमजोरी दूर करता है छोटा सा खजूर, बस जान लीजिये इस्तेमाल का सही तरीका

लखनऊ , कौन हैं जो स्वस्थ नहीं रहना चाहता और जबकि मौसम तेजी के साथ बदल रहा हो। जिसमे कई बीमारिया घर बना लेती हैं शरीर के अंदर। हमारी सही डाइट ही हमें हर बीमारी को झेलने की ताकत देती हैं डॉ शीला बताती हैकि कुछ ऐसे फ्रूट होते हैं जो हमारे शरीर की रक्षा करते हैं उसमे से एक हैं खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है। यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है। ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है। वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है। यह मल व मूत्र को साफ लाता है।
उन्होंने कहाकि खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ‘ के अनुसार शरीर को एक दिन में 20 -35 ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है।
> खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है। खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है। रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है। नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है। खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है।
खजूर का दवा के रूप में प्रयोग

कब्जनाशक
खजूर में रेचक गुण भरपूर है। 8 -10 खजूर 200 ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें। फिर इसमें 300 ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा। इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी। उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें।
नशा निवारक
शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है। इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें। यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है।
आँतों की पुष्टि
खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं।
हृदय रोगों में
लगभग 50 ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) 250 मी. ली. पानी में रात को भिगो दें। सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें। इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें 1 ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है।
तन-मन की पुष्टि
बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है।

शैयामूत्र ( सोते समय बिस्तर गीला होना )
जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें।
बच्चों के दस्त में
बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है।
मस्तिष्क व हृदय की कमजोरी
रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।
मलावरोध ( पेट को साफ करने के लिए )
रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।

कृशता
खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।
रक्ताल्पता

खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है। शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।
सावधानी

आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है। ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है। अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें। धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।
> होली के बाद खजूर खाना हितकारी नहीं है।
> Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना।

Home / Lucknow / Health : शारीरिक कमजोरी दूर करता है छोटा सा खजूर, बस जान लीजिये इस्तेमाल का सही तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो