scriptपाकिस्तान को अकेला छोडऩे से मायावती सहमत नहीं, पीएम मोदी पर उठाया सवाल | bsp chief mayawati statement on tappal rape case and modi government | Patrika News
लखनऊ

पाकिस्तान को अकेला छोडऩे से मायावती सहमत नहीं, पीएम मोदी पर उठाया सवाल

टप्पल कांड को लेकर मायावती की मार्मिक अपील….सुनकर भावुक हुए लोग, सपा से गठबंधन तोडऩे के बाद मायावती का बड़ा बयान, पाकिस्तान से रिश्ते चाहती हैं

लखनऊJun 09, 2019 / 12:43 pm

आलोक पाण्डेय

South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC), tappal kand, tappal rape case, minor rape case, mayawati twitter account, mayawati tweet, BSP tweet,  BIMSTEC

पाकिस्तान को अकेला छोडऩे से मायावती सहमत नहीं, पीएम मोदी पर उठाया सवाल

लखनऊ . बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर में पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं छोड़ा जाना चाहिए। पड़ोसियों के साथ कमजोर रिश्ते के कारण तरक्की में बाधा की नसीहत देते हुए मायावती का कहना है कि पड़ोसी से झगड़ा करके कोई भी खुश नहीं रह सकता। खुद पाकिस्तान इसकी मिसाल है, जिसके रिश्ते उसके पड़ोसी देशों के साथ अच्छे नहीं है और वह गर्त में पहुंच रहा है। मायावती का सुझाव है कि भारत को ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। गौरतलब है कि भारत ने 30 मई के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान को न्योता नहीं भेजा था। इसके अतिरिक्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के आग्रह के बावजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए। मायावती ने अलीगढ़ के टप्पल इलाके में दो साल की मासूम से दरिंदगी और बलात्कार के संवेदनशील मसले पर मायावती ने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि समाज को बेटियों के लिए संवेदनशील होना पड़ेगा।

माया के मुताबिक, शार्क का विकल्प नहीं होगा बिम्सटेक

दरअसल, दुनियादारी में पाकिस्तान को बिल्कुल अकेला छोडऩे के लिए भारत ने दक्षिण एशिया के प्रमुख देशों को लेकर बिम्सटेक नामक नया संगठन बनाया है। इस संगठन में दक्षिण एशिया के पाकिस्तान को छोडक़र अन्य सभी देश यानी भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका हैं। पुराने शार्क संगठन यानी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन में भारत के अलावा अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और मालदीव है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाजपा की अगुवाई वाली मोदी सरकार पर दक्षिण एशियाई देशों के संगठन ‘सार्क’ को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा है कि यह नीति भारत के हित में नहीं है। ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा कि भारत में नेपाल के राजदूत की यह बात समझदारी वाली है कि ‘बिमस्टेक’ संगठन दक्षिण एशियाई देशों के ‘सार्क’ का विकल्प नहीं हो सकता है। मायावती का इशारा 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के बजाय बिम्सटेक के सदस्य देशों को आमंत्रित करने की ओर था। गौतलब है कि तकनीकी व आर्थिक सहयोग के लिए गठित संगठन ‘बिम्सटेक’ में भारत के अलावा दक्षिण एशिया के छह देश सदस्य है। इनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं।

टप्पल कांड पर बसपा प्रमुख ने योगी सरकार को घेरा

इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के साथ हाल ही में गठबंधन तोडऩे वाली बसपा मुखिया ने बेरोजगारी के साथ ही भारतीय वायुसेना के लापता विमान का अभी तक पता न चलने पर गहरी चिंता जताई है। इसके साथ ही अलीगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मासूम बालिका की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया कि देश में बेरोजगारी ज्वलन्त राष्ट्रीय है। सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि पिछले सालों में गाँवों के युवाओं में बेरोजगारी की दर तीन गुना बढ़ गई है जो इस धारणा के विपरीत है कि शहरों की तुलना में गावों में बेरोजगारी कम रहती है। क्या सरकारी नीतियां इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान इस मुद्दे पर कतई नही है। मायावती ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान व उसमें सवार 13 सैनिकों की सीमावार्ती अरूणाचल प्रदेश में अबतक कोई तलाश नहीं हो पाने से देश की जनता स्वाभाविक तौर पर काफी चिन्तित है। इसके तलाशी अभियान में वायुसेना व स्थानीय प्रयास सराहनीय है किन्तु कोई सफलता नहीं मिल पाने से लोगों में बेचैनी भी काफी है। रक्षा मंत्री के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा, क्योंकि समय काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह तो 13 परिवार का भी मामला है। टप्पल कांड को प्रदेश सरकार की सुस्त कार्यशैली और लचर कानून व्यवस्था का उदाहरण बताते हुए मायावती ने कहाकि अब लोग काफी आक्रोशित व आंदोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथात के लिए अब समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है।

Home / Lucknow / पाकिस्तान को अकेला छोडऩे से मायावती सहमत नहीं, पीएम मोदी पर उठाया सवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो