scriptउन्नाव कांड: सीबीआई का बड़ा कदम, पीड़ित के पिता की मौत से जुड़े सुराग जुटाएगी | CBI action on gather clues to death of victim's father | Patrika News
लखनऊ

उन्नाव कांड: सीबीआई का बड़ा कदम, पीड़ित के पिता की मौत से जुड़े सुराग जुटाएगी

उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) मामले में सीबीआई (CBI) पीड़ित के पिता की मौत का साक्ष्य जुटाएगी।

लखनऊAug 05, 2019 / 10:17 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

उन्नाव कांड: सीबीआई का बड़ा कदम, पीड़ित के पिता की मौत से जुड़े सुराग जुटाएगी

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) मामले में सीबीआई (CBI) पीड़ित के पिता की मौत का साक्ष्य जुटाएगी। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के बाद सीबीआई ने हादसे की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इसके लिये सीबीआई की टीमें लगातार छापा मार रही हैं। बता दें कि 3 अप्रैल 2018 की रात विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sanger) के भाई अतुल सिंह (Atul Singh) ने सहयोगियों की मदद से दुष्कर्म पीड़िता के पिता की बेरहमी से पिटाई की थी। तिहाड़ जेल (Tihad Jail) में बंद पीड़ित के चाचा की ओर से जेल मेें उसके भाई की पिटाई के आरोपों को भी सीबीआई ने गंभीरता से लिया है। सीबीआई उन्नाव जेल (Unnao Jail) के अधिकारियों व उस समय सुरक्षा में तैनात रहे कर्मियों से दोबारा पूछताछ भी कर सकती है। विधायक व उसके करीबियों के यहां रविवार को छापा मारने की कार्रवाई से जेल कर्मियों में पूरे दिन सीबीआई के आने की दहशत देखी गई।

यह भी पढ़ें – अब आपके खाते में आयेंगे 6000 रूपये, जानिये इसके लिये कैसे करना है आवेदन, किनको मिलेगा लाभ

सुराग जुटा सकती है सीबीआई टीम

रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sanger) के भाई पर कार्रवाई की जगह पुलिस ने उल्टे पीड़िता के पिता पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जिसके बाद 9 अप्रैल को उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं 28 जुलाई 2019 को रायबरेली के गुरुबख्शगंज (Gurubakshganj) में हुए हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत और पीड़िता व उसके वकील के घायल होने के मामले ने तूल पकड़ा तो इस घटना की भी जांच सीबीआई को दी गई। सीबीआई ने कुछ दिन पहले रायबरेली जेल में बंद दुष्कर्म पीड़िता के चाचा से पूछताछ की थी। सूत्रों की माने तो चाचा ने भाई की पिटाई से संबंधित मामले में सीबीआई को बताया कि उसके भाई की जेल में भी पिटाई की गई थी। चाचा को आरोपों को सीबीआई ने गंभीरता से लिया है। चर्चा है कि दुष्कर्म मामले में एक बार फिर सीबीआई जेल के अधिकारियों से पूूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें – उन्नाव रेप कांड : MLA कुलदीप सेंगर की दिल्ली में होगी पेशी, जेल से बाहर आते ही पीड़िता के लिए कहे यह शब्द

जेल के अधिकारियों व कर्मियों से सीबीआई कर सकती है पूछताछ

दुष्कर्म पीड़िता की न्यायिक अभिरक्षा में मौत के मामले में जेल के अधिकारियों ने सीबीआई को घटना के बाद बयान दिया था कि बंदी की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को दो बार पत्र लिखकर सूचना दी लेकिन जिला अस्पताल से डॉक्टर भेजने में देर की गई। पहली चिट्ठी 5 अप्रैल 2018 को लिखी गई थी। तब 6 अप्रैल 2018 को अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता की जांच की थी। 7 अप्रैल 2018 को बंदी को अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां जांच रिपोर्ट सामान्य बताकर उसे फिर जेल भेज दिया गया था। 8 अप्रैल की रात हालत बिगड़ने पर उसे फिर जिला अस्पताल भेज गया जहां इलाज के दौरान 9 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो