scriptChild Pornography Case: ऑनलाइन बाल यौन शोषण मामले में यूपी के 11 शहरों में छापेमारी, आरोपियों के मोबाइल से अन्य कनेक्शन की तलाश जारी | CBI Investigation at Many Places including 11 Cities of UP | Patrika News
लखनऊ

Child Pornography Case: ऑनलाइन बाल यौन शोषण मामले में यूपी के 11 शहरों में छापेमारी, आरोपियों के मोबाइल से अन्य कनेक्शन की तलाश जारी

CBI Investigation at Many Places including 11 Cities of UP- मोबाइल और डिजिटल प्रौद्योगिकियों ने बाल यौन शोषण अपराध को और अधिक बढ़ा दिया है। इसी अपराध का पता लगाने के लिए संदिग्ध केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 14 राज्यों में छापेमारी की है, जिसमें से उत्तर प्रदेश के 11 शहर भी उनके निशाने पर रहे।

लखनऊNov 17, 2021 / 01:14 pm

Karishma Lalwani

CBI Investigation at Many Places including 11 Cities of UP

CBI Investigation at Many Places including 11 Cities of UP

लखनऊ. CBI Investigation at Many Places including 11 Cities of UP. बाल यौन शोषण (Child Abuse) एक ऐसा अपराध है जो कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है। मोबाइल और डिजिटल प्रौद्योगिकियों ने बाल यौन शोषण अपराध को और अधिक बढ़ा दिया है। इसी अपराध का पता लगाने के लिए संदिग्ध केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 14 राज्यों में छापेमारी की है, जिसमें से उत्तर प्रदेश के 11 शहर भी उनके निशाने पर रहे। सीबीआई ने स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर 14 राज्यों में 77 ठिकानों की सघन तलाशी ली और अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से इस तरह के अन्य कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि बच्चे के अश्लील वीडियो को पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, कनाडा व अन्य देशों में बेचा गया है।
यूपी के इन शहरों में छापेमारी

सीबीआई ने यूपी के जालौन, मऊ, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झांसी, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में छापेमारी की है। झांसी से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। 14 नवंबर बाल दिवस के दिन सीबीआई ने बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसईएम) को ऑनलाइन प्रसारित करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया था और 83 लोगों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इससे पहले सीबीआई दिल्ली की विशेष यूनिट (आनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूस एंड एक्स्प्लायटेशन प्रिवेंशन/इन्वेस्टीगेशन) की छानबीन में बेहद गंभीर तथ्य सामने आए थे। नवंबर 2020 में सीबीआई ने बांदा से 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण करने वाले जूनियर इंजीनियर रामभवन को गिरफ्तार किया था।
ये हुए गिरफ्तार

सीबीआई ने इस गंभीर मामले में जालौन के निवासी राहुल, वाराणसी के शुभम प्रताप गौतम, सिद्धार्थनगर के शहाबुद्दीन, मऊ के हिमांशु कुमार, झांसी से सूरज व गाजीपुर के तौहीद आलम को भी नामजद आरोपित बनाया है और उनके ठिकानों पर भी छानबीन की गई। सीबीआई आरोपियों का मोबाइल और चार्जर अपने साथ ले गई।

Home / Lucknow / Child Pornography Case: ऑनलाइन बाल यौन शोषण मामले में यूपी के 11 शहरों में छापेमारी, आरोपियों के मोबाइल से अन्य कनेक्शन की तलाश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो