scriptकेन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में लोगों को दी बड़ी राहत, 15 करोड़ लाभार्थियों को बांटा 122 लाख मीट्रिक टन राशन | Central and up government give free rashan to 15 crores people | Patrika News
लखनऊ

केन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में लोगों को दी बड़ी राहत, 15 करोड़ लाभार्थियों को बांटा 122 लाख मीट्रिक टन राशन

इसके साथ ही सरकार आंगनबाड़ी सदस्‍यों की मदद से लाभार्थियों को घर-घर राशन पहुंचाने का काम भी कर रही है।

लखनऊOct 27, 2021 / 08:56 pm

Arvind Kumar Verma

केन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने 19 महीने में 15 करोड़ लाभार्थियों को बांटा 122 लाख मीट्रिक टन राशन

केन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने 19 महीने में 15 करोड़ लाभार्थियों को बांटा 122 लाख मीट्रिक टन राशन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. सूबे के गरीबों को निशुल्क राशन देने में प्रदेश सरकार खरी उतरी। कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक कुल 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित कर केन्‍द्र व राज्‍य सरकार रिकार्ड कायम कर दिया है। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से अप्रैल 2020 से अगस्‍त 2021 तक 2339556.740 मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया, जबकि पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक 9853889.085 मीट्रिक टन राशन वितरण हो चुका है।
प्रदेश में करीब 33705755 राशन कार्ड धारक है। इनमें पीएमजीकेएवाई के तहत 96 प्रतिशत कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से निशुल्क राशन दिया गया है। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से राशन वितरण कर हर गरीब व बेसहारा लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत चार चरणों में राशन दिया गया। इसमें प्रथम चरण में अप्रैल से जून 2020 में 140603565 लाभार्थियों को 2085003 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया।
इसी तरह दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर 2020 में 3536373.863 मीट्रिक टन गेहूं व चावल का वितरित किया गया, जबकि वर्ष 2021 के तीसरे चरण मई व जून में 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1413984.816 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित किया गया। सरकार की ओर से जुलाई से अक्‍टूबर 2021 के बीच 96 प्रतिशत लाभार्थियों तक निशुल्क राशन पहुंचाया गया। चार महीने में सरकार की ओर से 2818527.091 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न लोगों तक पहुंचाया गया। इसी तरह राज्‍य सरकार ने भी लाभार्थियों को तीन महीने तक राशन दिया।
प्रदेश में 3.59 करोड़ राशन कार्डों पर 14.80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से अप्रैल 2020 से अगस्‍त 2021 तक 2339556.740 मीट्रिक टन राशन दिया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से अन्त्योदय राशन कार्डधारक तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों तीन महीने का मुफ्त राशन दिया गया है। इसमें 12191646 अन्‍त्‍योदय कार्ड धारकों व पात्र गृहस्‍थी के 122164367 लाभार्थियों को राशन वितरित किया जा चुका है। सरकार आंगनबाड़ी सदस्‍यों की मदद से लाभार्थियों को घर-घर राशन पहुंचाने का काम भी कर रही है।

Home / Lucknow / केन्‍द्र व प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में लोगों को दी बड़ी राहत, 15 करोड़ लाभार्थियों को बांटा 122 लाख मीट्रिक टन राशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो