script7 जुलाई को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड | Central Teacher Eligibility Test CTET on 7 july 2019 | Patrika News
लखनऊ

7 जुलाई को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

-केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) 7 जुलाई 2019 दिन रविवार को होगी आयोजित
-केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र (Kendriya Shikshak Patrata Pariksha Pravesh Patra) जून 2019 के माह के अन्तिम सप्ताह में हो सकते हैं जारी

लखनऊJun 21, 2019 / 07:39 pm

Neeraj Patel

लखनऊ. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) 7 जुलाई 2019 दिन रविवार को आयोजित कराई जाएगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 97 शहरों में कराई जाएगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर सभी शहरों में 20 भाषाओं में कराया जाएगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Kendriya Shikshak Patrata Pariksha) देने वाले सभी छात्र परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां आदि की भी जानकारी सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट (CTET official website) www CTET t.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) की प्रक्रिया 2019 के फरवरी माह की 2 तारीख से शुरू कर दी गई थी। इसके आवेदन की अन्तिम तिथि भी 5 फरवरी 2019 तय की गई थी और परीक्षी शुल्क की लास्ट डेट 8 फरवरी तय की गई थी।

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र (Kendriya Shikshak Patrata Pariksha Pravesh Patra) जून 2019 के माह के अन्तिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट (CTET official website) www. ctet.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश से जिन छात्रों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन किया है। वह भी इसी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड (Central Teacher Eligibility Test Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1. सभी छात्रों को सबसे पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑफीशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. फिर छात्रों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि भरकर सबमिट करना हेगा।
4. इसके बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Lucknow / 7 जुलाई को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो