scriptनवरात्रि की अष्टमी कल और परसों जाने शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन का महत्व | Chaitra Navratri kanya pujan 2019 shubh muhurat | Patrika News
लखनऊ

नवरात्रि की अष्टमी कल और परसों जाने शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन का महत्व

नीचे सभी का मुहूर्त दे रखा हैं।

लखनऊApr 11, 2019 / 08:35 pm

Hariom Dwivedi

 Chaitra Navratri kanya pujan

नवरात्रि की अष्टमी कल और परसों जाने शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन का का महत्व

Ritesh Singh

लखनऊ , देवी दुर्गा आई नौ दिन के लिए अपने मायके ऐसा कहा जाता हैंकि माँ दुर्गा साल में दो बार अपने मायके आती हैं एक बार गर्मियों में और दूसरी बार ठंडक में। पंडित शक्ति मिश्रा ने बतायाकि जब माता अपने मायके आती हैं तब हर कोई अपनी देवी माँ की खूब खातिरदारी करता हैं और अपना सुख दुःख माँ से कहते हैं। उन्होंने कहाकि तिथि के अनुसार कल अष्टमी 1 :24 बजे के शुरू हो जाएगी जोकि परसो 11:42 बजे तक हैं। नीचे सभी का मुहूर्त दे रखा हैं।
नवरात्र अष्टमी कल और परसों ,कन्या पूजन मुर्हूत

नवरात्र में कन्या पूजन का बहुत महत्व हैै 2 वर्ष से 10 वर्ष तक की कन्याओं के पूजन का महत्व है। 9 कन्याओं को 9 देवियों के रूप में पूजा जाता है और उनको भोग लगाकर दक्षिणा देने से देवी मां प्रसन्न होती हैै और भक्तों को वरदान देती है। सीतापुर रोड स्थित विध्यांचल देवी मन्दिर के ज्योतिषी आनन्द दुबे के अनुसार नवरात्र की अष्ठमी तिथि शुक्रवार 12 अप्रैल से दिन में 1:24 से प्रारम्भ होकर 13 अप्रैल को दिन में 11:42 तक है। अतः अष्ठमी का हवन और कन्या पूजन 13 अप्रैल को दिन में 11:42 तक और नवमी का हवन कन्या पूजन 13 अप्रैल दिन से, 14 अप्रैल को प्रातः 09:36 तक करना श्रेष्ठ है
कन्या पूजन का महत्व

देवी की पूजा के बाद घर में अपनी सामर्थ के अनुसार कन्या पूजन करना चाहिए तभी जाकर व्रत सफल होता हैं। कन्या पूजन का माता की पूजा से होता हैं।

Home / Lucknow / नवरात्रि की अष्टमी कल और परसों जाने शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन का महत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो