scriptअब शराब पीकर चलाई गाड़ी तो 10 हजार का कटेगा चालान और… | Challan of 10 thousand fine if caught driving while drinking alcohol | Patrika News
लखनऊ

अब शराब पीकर चलाई गाड़ी तो 10 हजार का कटेगा चालान और…

शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा और 6 महीने की सजा काटनी होगी।

लखनऊSep 19, 2019 / 08:35 pm

Neeraj Patel

अब शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो 10 हजार का कटेगा चालान

अब शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो 10 हजार का कटेगा चालान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं। अगर आप शारब पीकर चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर भारी भरकम जुर्माना लग सकता है। नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अनुसार यातायात पुलिस की फाइन राशि में बड़ा परिवर्तन कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नए नियम लागू होने के बाद लोगों के भारी मात्रा में चालान काटना शुरू कर दिया है।

बता दें कि आप शराब पीकर गाड़ी चलाने हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर पहली बार में 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ में 6 महीने तक की कैद की सजा होगी। वहीं अगर आप दूसरी बार भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गए तो आप 15 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा और साथ ही 2 साल के लिए कारावास भी होगा।

नये मोटर व्हीकल एक्ट-2019 में ये हैं जुर्माने की राशि

1. सामान्य अपराध के लिए पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1500 रुपए जुर्माना लगेगा।
2. सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर 500 से लेकर 1,000 रुपए तक जुर्माना लगेगा।
3. टिकट कम यात्रा पर 500 रुपए
4. अधिकारियों से आदेशों की अवहेलना और सूचना साझा करने से इनकार करना 2,000
5. बिना लाइसेंस के अनाधिकृत वाहन चलाने पर 5,000
6. बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 500 रुपये 5,000
7. अयोग्यता की परवाह किए बिना ड्राइविंग के वाहन चलाने पर 10,000
8. लिमिट से अधिक तेज वाहन चलाने पर हल्के मोटर वाहन पर 1000 से 2000
9. मध्यम यात्री या माल वाहन: बाद में या दूसरे समय के अपराध के लिए 20,000 रुपए
10. शराब या नशीले पदार्थों के प्रभाव के तहत ड्राइविंग पहली बार अपराध पर रु .10,000 और / या 6 महीने तक का कारावास।
दूसरा समय के अपराध पर 15,000 रुपये और / या 2 साल तक की कैद।

Home / Lucknow / अब शराब पीकर चलाई गाड़ी तो 10 हजार का कटेगा चालान और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो