script1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, सड़कों पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन क्षेत्रों में भी होगा बदलाव | changes in many things and new rules to be effective from 1 april 2020 | Patrika News
लखनऊ

1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, सड़कों पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन क्षेत्रों में भी होगा बदलाव

– 01 अप्रैल से कई क्षेत्रों में होंगे बदलाव

लखनऊFeb 12, 2020 / 01:40 pm

Karishma Lalwani

1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, सड़कों पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन क्षेत्रों में भी होगा बदलाव

1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, सड़कों पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन क्षेत्रों में भी होगा बदलाव

लखनऊ. 01 अप्रैल, 2020 से नया वित्त वर्ष चालू हो जाएगा। नया वित्त वर्ष चालू होते ही अलग-अलग क्षेत्रों में कई नियम बदल जाएंगे (Changes Effective from 01 April, 2020)। इनमें से कुछ नियम लोगों को राहत देने वाले हैं। 1 अप्रैल से इनकम स्लैब रेट में बदलाव होगा। उदाहरण के लिए 5 लाख से 7.5 लाख रुपये कमाने वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी टैक्स देना होगा। इसी तरह वाहनों को लेकर भी नए नियम लागू किए जाएंगे। सदियों से चलने वाले पुराने वाहनों को 01 अप्रैल के बाद सड़कों पर नहीं उतारा जाएगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव किया जाएगा।
टैक्स स्लैब की नई दरें होगी लागू

नए वित्त वर्ष में नया टैक्स स्लैब रेट लागू हो जएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किए बजट भाषण में टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की थी। नई दरों में 5 लाख से 7.5 लाख रुपये कमाने वालों को 10 फीसदी टैक्स देना होगा। 7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक की आय वालों को 15 फीसदी आयकर चुकाना होगा। 10 लाख से 12.5 लाख रुपये की सालाना आमदनी वालों को 20 फीसदी टैक्स देना होगा।
आमदनीनई दरेंपुरानी दरें
5 लाख से 7.5 लाख1020
7.5 लाख से 10 लाख1520
10 लाख से 12.5 लाख2030
15 लाख से ज्यादा आय3030
बंद होगी बीएस-4 इंजन वाले वाहनों की बिक्री

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वाहन निर्माता कंपनियां अब केवल बीएस-6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगी। वहीं, बीएस-4 इंजन वाले वाहनों की बिक्री 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी। जानकारों का मानना है कि बीएस-4 वाले वाहन मानक के अनुरूप नहीं हैं। इस प्रकार के ईंधन से चलने वाले वाहनों से प्रदूषण अपेक्षा से ज्यादा बढ़ता है। ऐसे में 1 अप्रैल के बाद इन वाहनों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव

राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 73.66 रुपये और डीजल 66.94 रुपये है। लेकिन अप्रैल से लखनऊ समेत कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार ईंधन की महंगाई से कच्चे तेल में इजाफा नहीं होगा बल्कि तकनीक में बदलाव होगा। एक अप्रैल से बीएस-6 (BS-VI) तकनीक वाले ईंधन से वाहनों के परिचालन की शुरुआत हो रही है। यह तकनीक महंगी होती है और इसका बोझ ग्राहकों पर पड़ेगा। दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के चेयरमैन संजीव सिन्हा के अनुसार, कंपनी की सभी रिफाइनरियों में बीएस-6 डीजल और पेट्रोल का उत्पादन शुरू हो गया है। अप्रैल माह से यह ईंधन डिपो में पहुंचने लगेगा।
सड़कों पर आएंगे नए वाहन

01 अप्रैल से देश की सड़कों पर पुराने वाहन चलना बंद हो जाएंगे। इसके लिए सरकार 2018 की वाहन कबाड़ नीति को उपयोग में लाएगी। इसके तहत 15-20 साल पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित कर नए वाहनों को प्रयोग में लाया जाएगा। वाहन कबाड़ नीति में कहा गया है कि 15 साल से ज्यादा पुराने कॉमर्शियल लौटाने वालों को कम से कम 15 लाख रुपए तक के नए कॉमर्शियल वाहन खरीदने पर करीब 5 लाख रुपए तक की छूट दी जाएगी।

Home / Lucknow / 1 अप्रैल से बदल रहे हैं कई नियम, सड़कों पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन क्षेत्रों में भी होगा बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो