scriptखुद को चौकीदार कहने वालों ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया : भूपेश बघेल | Chhattisgarh cm bhupesh baghel in up barabanki | Patrika News
लखनऊ

खुद को चौकीदार कहने वालों ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया : भूपेश बघेल

बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, खुद को चौकीदार कहने वालों ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया

लखनऊOct 17, 2019 / 08:29 pm

Hariom Dwivedi

Chhattisgarh cm bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 15 सालों में नहीं कर पाई, हमने थोड़े ही दिनों में कर दिखाया

बाराबंकी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। खुद को देश का चौकीदार कहने वाले लोगों ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया। यूपी के सारे किसान छुट्टा जानवरों से परेशान होकर रातभर जागकर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में बाराबंकी पहुंचे भूपेश बघेल ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीगंज रोड, सिद्धौर और विकासखण्ड हरख के मोहद्दीपुर गांव में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 15 सालों में नहीं कर पाई, हमने थोड़े ही दिनों में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। प्रदेश के सारे किसान परेशान हैं। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा। बिजली के दाम बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है। सीएम बघेल ने कहा कि देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां मंदी का कोई असर नहीं पड़ा।

Home / Lucknow / खुद को चौकीदार कहने वालों ने किसानों को खेतों का चौकीदार बना दिया : भूपेश बघेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो