scriptमुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा | Chief Minister announced financial assistance 50 lakh families martyr | Patrika News
लखनऊ

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी

लखनऊMar 28, 2021 / 05:31 pm

Ritesh Singh

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद बागपत निवासी सेना के हवलदार पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद कीएक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद पिंकू कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।

Home / Lucknow / मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो